Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- आजम खां को जानबूझकर परेशान कर रही है योगी सरकार

अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- आजम खां को जानबूझकर परेशान कर रही है योगी सरकार

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने का आरोप लगाया...

Reported by: Bhasha
Published : March 31, 2018 14:39 IST
Yogi government conspiring to defame Azam Khan, says Akhilesh Yadav | PTI File Photo- India TV Hindi
Yogi government conspiring to defame Azam Khan, says Akhilesh Yadav | PTI File Photo

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने का आरोप लगाया। अखिलेश ने लखनऊ में कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने विरोधियों को परेशान करना चाहती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को जल निगम की भर्तियों के मामले में जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि यह सरकार नौकरियां नहीं दे रही है, उल्टे जो नौकरियां दी गईं, उन पर भी वह सवाल उठा रही है।

‘पहले ही हो चुका था एलिवेटेड रोड का उद्घाटन’

उन्होंने कहा कि चाहे पिछली सरकार द्वारा बनवाया गया आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हो या फिर गोमती रिवरफ्रंट, सरकार सिर्फ बदनाम करने की कोशिश कर रही है। अखिलेश ने सरकार को चेताते हुए कहा कि विभिन्न जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष के लोगों को अपमानित किया जा रहा है, मगर यह भी ध्यान रहे कि ‘जो बोओगे वही आपको काटना भी पड़ेगा।’ समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा बनवाई गई उस एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन किया, जिसका उद्घाटन पहले ही हो चुका था, साथ ही अपने भाषण में हम पर परिवारवाद का आरोप भी लगा दिया। अखिलेश ने कहा, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उस सड़क में ‘यादव लेन‘ कौन-सी है।

‘रामदास आठवले अच्छा मनोरंजन करते हैं’
उन्होंने कहा, ‘हम स्वीकार करते हैं कि हम परिवारवाद के कारण यहां खड़े हैं लेकिन जनता के सामने हमने परीक्षाएं भी दी हैं। आज आप जहां हैं, अगर परिवारवाद ना होता तो क्या आप यहां होते?’ इन दिनों समाजवादी पार्टी के साथ नजदीकी बढ़ा चुकीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का न्यौता देने वाले केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले के बयान के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, ‘आठवले जी बहुत अच्छे मंत्री हैं। जब मैं सांसद था, तब सदन में उनसे ज्यादा मनोरंजन कोई और नहीं करता था।’

‘जब हम 45 तक पहुंचेंगे तो बीजेपी का क्या हाल होगा’
उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ 2 चुनाव के लिए सपा और बसपा का गठबंधन हुआ था, इतने से ही बीजेपी को परेशानी हो गई। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने पूरे देश में विभिन्न पार्टियों के साथ 45 गठबंधन किए हैं। जब हम 45 तक पहुंचेंगे तो बीजेपी का क्या हाल होगा।’ विधान परिषद के आगामी चुनाव में सपा और बसपा के बीच तालमेल की सम्भावनाओं सम्बन्धी सवाल पर अखिलेश ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। अखिलेश ने बीजेपी के शासनकाल में दलितों पर अन्याय बढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को प्रदेश की तरक्की के लिए काम करना चाहिए, लेकिन BTC तथा BPEd डिग्रीधारियों और शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज किया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement