Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'भाई बहन की लड़ाई, इस्तीफे तक आई', पापा ने किया सस्पेंड तो बेटी ने किया रिजाइन, जानें क्या कहा के कविता ने?

'भाई बहन की लड़ाई, इस्तीफे तक आई', पापा ने किया सस्पेंड तो बेटी ने किया रिजाइन, जानें क्या कहा के कविता ने?

के. कविता को पिता के चंद्रशेखर राव ने पार्टी से निकाल दिया था, जिसक बाद कविता ने एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया। अब उन्होंने अपने चचेरे भाइयों हरीश राव और संतोष कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Sep 03, 2025 05:34 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 05:54 pm IST
के कविता ने दिया इस्तीफा- India TV Hindi
Image Source : PTI के कविता ने दिया इस्तीफा

एक दिन पहले ही के कविता के पिता और बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसके बाद के. कविता ने बुधवार को विधान परिषद सदस्य के पद से अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद के कविता ने अपने चचेरे भाई टी. हरीश राव सहित वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी। अपने भाई और पूर्व मंत्री के.टी. रामा राव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं राम अन्ना से केसीआर और पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने का आग्रह करती हूं।"

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, कविता ने अपने पिता और बीआरएस प्रमुख केसीआर को अपनी "प्रेरणा" बताया और तेलंगाना में दलितों और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने का श्रेय उन्हें दिया। उन्होंने कहा, "क्या 'बंगारू तेलंगाना' समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए नहीं है?" कविता ने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर की साज़िशों के तहत उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "मैंने रमन्ना से गुहार लगाई और कहा कि पार्टी कार्यालय के अंदर से मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है। जब मेरे अपने भाई, कार्यकारी अध्यक्ष, की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तब मुझे स्थिति समझ में आई।"

उन्होंने हरीश राव पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ साज़िश रचने का सीधा आरोप लगाया और दावा किया कि "जब हरीश राव ने दिल्ली दौरे के दौरान रेवंत के पैर पकड़े थे, तब इन साज़िशों के बीज बोए गए थे।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हरीश राव के आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के साथ पुराने संबंध थे, और उन्हें "संकटमोचक नहीं, बल्कि दोहरा हथियार चलाने वाला" बताया।

कविता ने अपने पिता और भाई को चेतावनी दी कि हरीश राव और संतोष ऐसे लोग हैं जो "आपका नुकसान चाहते हैं", और कहा कि उन्हें दरकिनार करके ही पार्टी बच सकती है। उन्होंने केसीआर से आग्रह किया, "इन साजिशों की बलि मत चढ़ो।"

बीआरएस ने मंगलवार को कविता को निलंबित कर दिया, क्योंकि उन्होंने हरीश राव और पूर्व सांसद जे संतोष कुमार पर अपने पिता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ साजिश रचने का खुला आरोप लगाया था। पार्टी ने कहा कि उनके कृत्य उसकी नीतियों और सिद्धांतों के खिलाफ हैं।

कविता का निलंबन और इस्तीफा हफ्तों से चल रही आंतरिक उथल-पुथल के बीच हुआ है। उन्होंने पहले पार्टी के अंदरूनी लोगों पर तेलंगाना बोग्गू गनी कार्मिक संघम (टीबीजीकेएस) के मानद अध्यक्ष पद से उन्हें हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था और इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं पर केसीआर पर "भ्रष्टाचार" का ठप्पा लगाने और पार्टी को अंदर से कमजोर करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement