Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. विनेश VS बबीता फोगाट, हरियाणा के चुनावी दंगल में आमने सामने होंगी 2 बहनें?

विनेश VS बबीता फोगाट, हरियाणा के चुनावी दंगल में आमने सामने होंगी 2 बहनें?

विनेश फोगाट शनिवार को पेरिस से दिल्ली पहुंची, तो उनके स्वागत में हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। विनेश ने पहले कहा था कि वह सक्रिय राजनीति में नहीं आएंगी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 20, 2024 21:42 IST, Updated : Aug 20, 2024 21:47 IST
विनेश फोगाट और बबीता फोगाट- India TV Hindi
Image Source : PTI विनेश फोगाट और बबीता फोगाट

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से महरूम रहीं भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि विनेश फोगाट राजनीति में एंट्री ले सकती हैं। बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश अपनी वेट कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से डिस्क्वालिफाई हो गई थीं। अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश चुनावी अखाड़ा में नजर आ सकती है।

विनेश ने पहले कहा था कि वह सक्रिय राजनीति में नहीं आएंगी। नई रिपोर्ट के अनुसार, कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, विनेश किस पार्टी में शामिल होंगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया, "हां, क्यों नहीं? संभावना है कि हरियाणा विधानसभा में विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त मुकाबला देखने को मिले।"

विनेश फोगाट से चुनाव लड़ने की अपील

विनेश फोगाट शनिवार को पेरिस से दिल्ली पहुंची, तो उनके स्वागत में हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा कांग्रेस ने विनेश फोगाट से राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने की अपील की है। साथ ही कहा जा रहा है कि अगर विनेश मान जाती हैं, तो फिर उन्हें बीजेपी नेता और विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। 2019 में बबीता फोगाट बीजेपी का दामन थामकर राजनीति में एंट्री ली थीं।

चरखी दादरी से चुनाव लड़ने की उम्मीद

जानकारी ये भी है कि अगर विनेश फोगाट कांग्रेस की अपील की मान लेती है, तो फिर उन्हें चरखी दादरी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। खबर ये भी है कि इसी सीट से बीजेपी विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट को उतार सकती है। अगर ऐसा हुआ तो चुनावी दंगल में पहली बार दो बहनें आमने-सामने होंगी। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।

खेल में संभावित वापसी का दिया संकेत

पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत से अभिभूत पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि भारतीय कुश्ती की बेहतरी के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी और उम्मीद जताई कि सच्चाई की जीत होगी। वहीं, शुक्रवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किए गए तीन पन्नों के पत्र में विनेश ने खेल में संभावित वापसी का संकेत दिया। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

ये भी पढ़ें-

Chunav Flashback: जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरे थे रिकॉर्ड प्रत्याशी, 2381 की हो गई थी जमानत जब्त

बेंगलुरु के फ्लाईओवर पर एक के बाद एक टकराईं गाड़ियां, देखें एक्सीडेंट का भयावह VIDEO

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement