Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. वक्फ संशोधन विधेयक पर चंद्रशेखर आजाद ने भी दिया बयान, जानें सरकार को लेकर क्या बोले

वक्फ संशोधन विधेयक पर चंद्रशेखर आजाद ने भी दिया बयान, जानें सरकार को लेकर क्या बोले

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह सरकार मुसलमानों की हितैषी तो बिल्कुल नहीं है। उसने संविधान को कैसे दरकिनार कर दिया।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: August 08, 2024 17:59 IST
Waqf Amendment Bill 2024 Azad Samaj Party Kanshi Ram MP Chandra Shekhar Aazad says We need to think - India TV Hindi
Image Source : PTI वक्फ संशोधन विधेयक पर चंद्रशेखर आजाद ने भी दिया बयान

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, "हमें सोचना चाहिए कि सरकार मुसलमानों की हितैषी है? क्या उन्होंने मुसलमानों के हित में कोई कानून बनाया है? क्या सरकार मुसलमानों के हित में कोई योजना लेकर आई है? आपने मौलाना आजाद छात्रवृत्ति खत्म कर दी, आपने मदरसों को दी जाने वाली सहायता समाप्त कर दी। यह सरकार मुसलमानों की हितैषी बिल्कुल नहीं है। उसे जवाब देना चाहिए कि उसने संविधान को कैसे दरकिनार कर दिया?"

चंद्रशेखर आजाद बोले- हम चुप नहीं बैठेंगे

उन्होंने कहा कि अगर आप संविधान का उल्लंघन करेंगे तो हम किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेंगे। सरकार के पास बहुमत है, वह इसे पारित करवा सकती है। हम इसे रोक नहीं सकते। लेकिन अगर कुछ गलत हुआ तो हम अपनी आवाज उठाएंगे। यह न्याय नहीं है, यह दमन है। जब जेपीसी बनेगी, तो हम अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे। आप मुसलमानों को कमजोर करना चाहते हैं। हमने पहले भी विभाजन का दंश झेला है। मैं हिंदू-मुस्लिम पर राजनीति नहीं चाहता, मुद्दों पर आधारित राजनीति होनी चाहिए।

अखिलेश यादव का बयान

बता दें कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश किया। यह बिल लोकसभा में आज पास नहीं हो पाया। लेकिन केंद्र सरकार ने इसे संसदीय समिति के पास भेजने की सिफारिश की है। बता दें कि इस बिल को जब किरेन रिजिजू सदन में पेश कर रहे थे। उस वक्त संसद में विपक्षी दलों ने इसका खूब विरोध किया। अखिलेश यादव ने कहा कि यह कुछ अधिकार छीनने जैसा है, हमें आपके लिए लड़ना होगा। वहीं मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना एजाज कश्मीरी की तरफ से भी इसे लेकर बयान आ चुका है। 

मुस्लिम धर्मगुरू का बयान

उन्होंने कहा, "यह बिल इसलिए लाया गया है, ताकि मोदी सरकार मुसलमानों के जमीन पर कब्जा कर ले। इस सरकार को मुसलमानों के ही मामलों में हतक्षेप क्यों करना है। पहले तीन तलाक को खत्म किया और अब मुसलमानों की वक्फ की जमीन पर सरकार की बुरी नजर है। केंद्रीय मंत्री सिर्फ वहाबी, बोहरी, अहमदी कम्युनिटी के दिक्कतों को लेकर बात कर रहे हैं। देश मे इतने शिया-सुन्नी हैं। उसके बारे में क्यों नहीं बोलते, जो लोग मोदी सरकार या bjp को वोट देते है। यह सिर्फ उन्हें ही फायदा देने के लिए यह बिल लाया गया है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement