Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. 'मैं 83 साल का हूं, इतनी जल्दी नहीं मरूंगा', जम्मू कश्मीर में ऐसा क्यों बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

'मैं 83 साल का हूं, इतनी जल्दी नहीं मरूंगा', जम्मू कश्मीर में ऐसा क्यों बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें सत्ता से हटाने तक जिंदा रहूंगा।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 29, 2024 14:48 IST, Updated : Sep 29, 2024 14:57 IST
jammu Kashmir- India TV Hindi
Image Source : ANI मल्लिकार्जुन खरगे

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। 

खरगे ने और क्या कहा? 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं पीएम मोदी को सत्ता से हटाने तक जिंदा रहूंगा।'

 पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया: खरगे

खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही ऐसा कर लेते। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। वे चुनाव तो चाहते ही थे। वे उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट-नियंत्रित सरकार चलाना चाहते थे। पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। क्या आप उस व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 वर्षों में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई भाजपा नेता आपके सामने आए तो उनसे पूछना कि वे समृद्धि लाए या नहीं।'

खरगे ने हालही में पीएम मोदी को दी थी जन्मदिन की बधाई

हालही में खरगे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी। खरगे ने X पर एक पोस्ट में कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें।’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement