Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. JK Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की बनेगी सरकार, दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा

JK Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की बनेगी सरकार, दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच राज्य में गठबंधन है। वहीं भारतीय जनता पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

Written By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Oct 08, 2024 6:21 IST, Updated : Oct 08, 2024 20:23 IST
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम

जम्मू कश्मीर में हुए मतदान के बाद 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती संपन्न हो चुकी है। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि चुनाव से पूर्व नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुई थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, भारतीय जनता पार्टी को 29, कांग्रेस को 6, पीडीपी को 3, जेपीसी को 1 और निर्दलीय को 7 सीटों पर जीत मिली है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर पढें ताजा अपडेट...

 

JK Election Results 2024 Live:

Auto Refresh
Refresh
  • 8:22 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार, भाजपा बनी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी

    जम्मू कश्मीर के चुनाव अब संपन्न हो चुके हैं। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, भारतीय जनता पार्टी को 29, कांग्रेस को 6, पीडीपी को 3, जेपीसी को 1 और निर्दलीय को 7 सीटों पर जीत मिली है। यानी राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार का बनना तय हो गया है।

  • 6:56 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    भूपेश बघेल बोले- अपेक्षित थे जम्मू कश्मीर के नतीजे

    हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल कहते हैं, "जम्मू-कश्मीर के नतीजे अपेक्षित थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि हरियाणा में ऐसे नतीजे आएंगे। बैलेट पेपर में कांग्रेस आगे थी और ईवीएम में बीजेपी आगे थी। छत्तीसगढ़ में भी यही ट्रेंड देखने को मिला, शुरुआत में हम जीत रहे थे, लेकिन अंत में हार गए। हरियाणा में जिस तरह से लोग बीजेपी से नाराज थे, अगर वे वहां जीत रहे हैं, तो इसका मतलब है 'ये तो खेल ही है'।"

  • 6:02 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    जम्मू कश्मीर में भाजपा के बेहतरीन प्रदर्शन से गदगद हुए अमित शाह

    जम्मू कश्मीर में भाजपा के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर बयान दिया है। उन्होंने लिखा, जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं। इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही, जम्मू कश्मीर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई देता हूं। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। जम्मू-कश्मीर को आतंकमुक्त बनाकर देश के अन्य हिस्सों की तरह इसे विकसित बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

  • 5:37 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    मतगणना केंद्र पहुंचे उमर अबदुल्ला

    जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गंदेरबल और बडगाम विधानसभा सीटों से विजयी उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच गंदेरबल में मतगणना केंद्र पहुंचे।

  • 4:58 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    CPI सांसद पी. संदोष कुमार बोले- जम्मू-कश्मीर के नतीजों से हम खुश

    हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों पर CPI सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के नतीजे हम सभी के लिए खुशखबरी हैं। यह अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद है और यह स्पष्ट है कि कश्मीर के लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों को खारिज कर दिया है। हम जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करने की मांग करते हैं। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह हमारी मांग रही है। जहां तक ​​हरियाणा का सवाल है, कांग्रेस को कुछ सबक सीखना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के कुछ नेताओं को लगता है कि सब कुछ उनके नियंत्रण में है। कांग्रेस को स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए और इसके कुछ नेताओं को जमीन से जुड़ना चाहिए। वे 'राजा' और बड़े जननेता की तरह काम नहीं कर सकते। उन्हें वास्तविकता समझनी चाहिए।"

  • 4:18 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    लाल चौक सीट से जीते नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार शेख अहसान

    लाल चौक विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विजयी उम्मीदवार शेख अहसान अहमद ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, लोगों ने फिर साबित कर दिया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिस पर भरोसा किया जा सकता है। भाजपा ने केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस को कमजोर करने की कोशिश की है, लेकिन लोगों ने उन्हें जोरदार और स्पष्ट संदेश दिया है कि उन्हें अभी भी नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भरोसा है।"

  • 4:09 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    कांग्रेस ने की धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश: जी किशन रेड्डी

    जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर भाजपा नेता जी किशन रेड्डी ने कहा, "कांग्रेस ने लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की पूरी कोशिश की। उन्होंने अपने प्रचार के दौरान पाकिस्तान का नाम भी लिया और कहा कि वे पाकिस्तान के साथ LOC व्यापार चाहते हैं और बातचीत भी करना चाहते हैं। इन सबके बावजूद, हमने अच्छी संख्या में वोट और सीटें जीतीं। यह आजादी के बाद भाजपा का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर 'कांग्रेस मुक्त' हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। हम अपने अगले कदम पर राज्य के प्रतिनिधियों और राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे।"

  • 4:04 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    डोडा विधानसभा सीट पर आप की जीत, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

    जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की है। उनकी जीत का जश्न दिल्ली में देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखने को मिला। 

  • 2:26 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के सीएम

    जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रचंड जीत पर पार्टी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की है। फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे।

     

  • 2:01 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    बडगाम से जीते उमर अब्दुल्ला

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही वह गांदरबल विधानसभा सीट पर वह बढ़त बनाए हुए हैं।

     

  • 1:08 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    चुनाव हार रहीं महबूबा की बेटी इल्तिजा

    श्रीगुलफवारा-बिजबेहरा सीट से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा पीछे चल रही हैं। 11 राउंड की वोटिंग तक इल्तिजा मुफ्ती को 22534 वोट मिले हैं। एनसी उम्मीदवार बशीर अहमद शाह वीरी से वह चुनाव हारते हुए दिख रही हैं।

  • 12:10 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    BJP की पहली जीत

    जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी ने पहली जीत दर्ज की है। बशोली विधानसभा सीट से दर्शन कुमार ने कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह को हराया है। 

  • 11:14 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    दोनों सीटों से आगे चल रहे उमर अब्दुल्ला

    चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला  बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं।

  • 10:22 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कौन कितने सीटों से चल रहा आगे?

    जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेस-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

    • नेशनल कॉन्फ्रेंस 39 सीटों पर आगे चल रही है।
    • कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है।
    • बीजेपी 28 सीटों पर आगे हैं।
    • पीडीपी 3 सीटों पर आगे है।
    • जेपीसी 2 सीटों पर आगे है।
    • सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे है।
    • निर्दलीय उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

     

  • 10:00 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    गांदरबल सीट से उमर अब्दुल्ला चल रहे आगे

    गांदरबल सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला 4274 वोटों से आगे चल रहे हैं। अब तक पीडीपी के उम्मीदवार बशीर मीर 2795 मिले हैं।

     

  • 9:52 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कांग्रेस उम्मीदवार नीरज कुंदन ने कहा- बैसाखी पर चल रही BJP

    जम्मू-कश्मीर की बिश्नाह विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज कुंदन ने कहा, 'हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी। भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। वे '400 पार' का नारा लगाते थे, वर्तमान में उनकी सरकार बैसाखी पर चल रही है।' इसके साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार नीरज कुंदन ने कहा, 'वे असंवैधानिक तरीके से 5 विधायकों को मनोनीत भी कर रहे हैं। अगर भाजपा को अपनी सरकार बनते हुए दिख जाती तो वे असंवैधानिक रास्ता नहीं अपनाते।'

  • 9:43 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    जम्मू-कश्मीर की इन सीटों पर ये उम्मीदवार चल रहे आगे

    जम्मू-कश्मीर की ईदगाह सीट से मुबारक गुल आगे चल रहे हैं। लाल चौक सीट से अहसान परदेसी आगे चल रहे हैं। पुलवामा में पीडीपी के वहीद पारा आगे चल रहे हैं। पुलवामा जिले के त्राल निर्वाचन क्षेत्र में पीडीपी के रफीक नाइक आगे चल रहे हैं। एनसी के तनवीर सादिक आगे चल रहे हैं। हब्बाकदल विधानसभा क्षेत्र में शमीमा फिरदौस आगे चल रहे हैं। सेंटर शाल्टेंग में तारिक कर्रा आगे चल रहे हैं।

  • 9:40 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कांग्रेस-NC गठबंधन 53 सीटों पर आगे

    जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) गठबंधन के उम्मीदवार 53 सीटों पर आगे चल रहे हैं। बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य उम्मीदवार 11 सीटों पर आगे हैं।

  • 9:21 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    सबसे बड़ी सिंगल पार्टी बनी BJP

    शुरुआती रुझानों में जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी सिंगल पार्टी बीजेपी बन गई है। बीजेपी ने अकेले ही 34 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेस (NC) गठबंधन दोनों मिलकर 43 सीटों पर आगे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

  • 9:16 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    बीजेपी के प्रत्याशी दविंदर सिंह राणा आगे

    जम्मू की नगरोटा विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी दविंदर सिंह राणा आगे चल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी कुल 31 सीटों पर आगे चल रही है।

  • 9:10 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    त्रिशंकु विधानसभा की संभावना

    जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना है। बीजेपी यहां अच्छी सीटें जीतते हुए दिखाई दे रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 35 सीटों पर बढ़त बना ली है। कांग्रेस और एनसी गठबंधन 44 सीटों पर आगे है।

  • 9:05 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    जम्मू रीजन में बीजेपी आगे

    जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) गठबंधन के उम्मीदवार 42 सीटों पर आगे हैं। बीजेपी के उम्मीदवार 35 सीटों पर आगे चल रहे हैं। जम्मू रीजन में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है।

    जम्मू रीजन में बीजेपी आगे

    Image Source : INDIA TV
    जम्मू रीजन में बीजेपी आगे

  • 9:00 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    जम्मू-कश्मीर में BJP 37 सीटों पर आगे

    जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं। कांग्रेस-एनसी गठबंध 40 सीटों पर आगे है। बीजेपी 37 और अन्य 13 सीटों पर आगे चल रही है।

  • 8:57 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कांग्रेस और NC गठबंधन 44 सीटों पर आगे

    जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर आ गए शुरुआती रुझान आ गए हैं। कांग्रेस-NC गठबंधन बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस और NC गठबंधन 44 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 34 सीटों पर आगे है।

  • 8:53 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    39 सीटों पर कांग्रेस-NC गठबंधन आगे

    जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) गठबंधन ने 39 सीटों पर बढ़त बना ली है। बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है।

     

  • 8:43 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कांग्रेस-NC गठबंधन ने बनाई बढ़त

    जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है। यहां पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन बढ़त बनाए हुए हैं। बीजेपी भी कांग्रेस और एनसी गठबंधन को तगड़ी फाइट दे रही है।

  • 8:30 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    18 सीटों पर BJP आगे

    जम्मू-कश्मीर से आ रहे शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 21 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन भी 20 सीटों पर आगे चल रही है।

  • 8:26 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    जम्मू के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हुई वोटों की गिनती

    जम्मू के पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती हो रही है। आज जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है। शाम तक सभी सीटों के नतीजे भी सामने आ जाएंगे।

  • 8:20 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    BJP के 10 उम्मीदवार आगे

    जम्मू-कश्मीर की 10 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। अभी ये शुरुआती रुझान हैं। कांग्रेस और एनसी गठबंधन के उम्मीदवार भी तेजी से बढ़त बनाए हुए हैं।

  • 8:11 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    6 सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के उम्मीदवार आगे

    शुरुआती रुझानों में जम्मू-कश्मीर की 6 सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है।

  • 8:05 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    शुरू हुई वोटों की गिनती

    सुबह के 8 बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शाम तक तय हो जाएगा की जम्मू-कश्मीर में किस पार्टी की सरकार बनने वाली है।

  • 8:00 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    बीजेपी बनेगी सिंगल लार्जेस्ट- उम्मीदवार का दावा

    जम्मू वेस्ट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने कहा, 'हमारी सरकार बनेगी। बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होगी। बीजेपी का ही सीएम होगा। अरविंद गुप्ता ने कहा कि पहली बार जम्मू-कश्मीर में बीजेपी का सीएम बनेगा। मैं और मेरे तमाम साथी जीतेंगे।

     

  • 7:48 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    घर से बाहर निकले उमर अब्दुल्ला

    अब से कुछ ही देर में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के 90 सीटों की वोटों की गिनती होनी है। इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास से निकल गए हैं। माना जा रहा है कि वह किसी मतगणना सेंटर पर जा रहे हैं।

  • 7:21 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    उमर अब्दुल्ला ने लोगों की दी शुभकामनाएं

    जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉनफ्रेंस (JKNC) के उपाध्यक्ष एवं गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने वोटों की गिनती से पहले सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ' वोटों की गिनती से पहले आज के लिए अपने सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब इंशाअल्लाह वैसे ही नतीजे भी आएंगे।

  • 6:50 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

    जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती के पूरे इंतजाम किए गए हैं। जम्मू के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। मतगणना केंद्र पर आने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है।

  • 6:39 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    INDIA गठबंधन करेगा अच्छा प्रदर्शन- सुहैल बुखारी

    जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के नेता सुहैल बुखारी ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा। मैं यह बहुत विश्वास के साथ कह रहा हूं कि हमें अच्छे नंबर मिलेंगे। भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा। हालांकि, हमें कुछ और समय इंतजार करना चाहिए और फिर मैं विस्तार से बात कर पाऊंगा।'

  • 6:32 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    BJP अध्यक्ष रवींद्र रैना कर रहे हवन पूजन

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले बीजेपी अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना हवन पूजा कर रहे हैं। अब से कुछ ही देर में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं।

  • 6:28 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement