Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. VIDEO: 'सरेंडर कर दो बेटा...', वीडियो कॉल पर समझाती रही मां, आतंकी आमिर ने एक नहीं सुनी और सेना पर चला दी गोली

VIDEO: 'सरेंडर कर दो बेटा...', वीडियो कॉल पर समझाती रही मां, आतंकी आमिर ने एक नहीं सुनी और सेना पर चला दी गोली

त्राल एनकाउंटर में मारे गए आमिर नजीर वानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है। आमिर की मां उसे सरेंडर करने के लिए कह रही है लेकिन वह कहता है कि सेना को आगे आने दो फिर मैं देखूंगा।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Khushbu Rawal Published : May 15, 2025 16:09 IST, Updated : May 15, 2025 16:23 IST
terrorist video call
Image Source : INDIA TV वीडियो कॉल में अपनी मां से बात करते हुए आतंकी आमिर।

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा स्थित त्राल के नादेर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए जैश के तीनों आतंकियों की पहचान जारी कर दी गई है। इस बीच एनकाउंटर में मारे गए आमिर नजीर वानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है। आमिर की मां उसे सरेंडर करने के लिए कह रही है लेकिन आमिर कहता है कि सेना को आगे आने दो फिर मैं देखूंगा।

त्राल एनकाउंटर का नया वीडियो आया सामने

मां के साथ वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग में दिख रहा है कि उसकी मां उसे कह रही हैं कि "बेटा सरेंडर कर दो" लेकिन वह मां की एक नहीं सुनता है और सेना पर फायरिंग कर देता है। सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबल चाहते थे कि ये आतंकी सरेंडर करें लेकिन सरेंडर करने की बजाय इन्होंने फोर्स पर फायरिंग कर दी। आखिरकार सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया।

देखें वीडियो-

मारे गए जैश के आतंकियों के नाम

सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षाबल इलाके में तलाशी कर रहे थे, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया, जो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे। मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीनों आतंकियों के नाम और पहचान जारी कर दिए गए हैं।

terrorists killed in tral encounter

Image Source : INDIA TV
त्राल में मारे गए जैश के तीनों आतंकी

1.आसिफ अहमद शेख, निवासी- मोगाहामा, त्राल

2. अमीर नजीर वानी, निवासी- कासिपोरा, त्राल

3. यावर अहमद भट्ट, निवासी- लुराओ जागीर, त्राल

यह भी पढ़ें-

मेंढर और पुंछ में लोगों की मदद में जुटी भारतीय सेना की रोमियो फोर्स, घर-घर जाकर लोगों की मदद

जन्मदिन के बाद रुकीं जुड़वां बच्चों की सांसें, पति ICU में, पाकिस्तान ने उजाड़ दिया पुंछ की उरुसा खान का परिवार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement