Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. 12वें जन्मदिन के बाद रुकीं जुड़वां बच्चों की सांसें, पति ICU में, पाकिस्तान ने उजाड़ दिया पुंछ की उरुसा खान का परिवार

12वें जन्मदिन के बाद रुकीं जुड़वां बच्चों की सांसें, पति ICU में, पाकिस्तान ने उजाड़ दिया पुंछ की उरुसा खान का परिवार

7 मई को पाकिस्तान की तरफ से पुंछ में की गई भीषण गोलाबारी में जुड़वां बच्चों जैन अली और ऊर्वा फातिमा की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों के पिता रमीज खान का जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 14, 2025 22:37 IST, Updated : May 14, 2025 22:37 IST
पाक की गोलीबारी के...
Image Source : PTI पाक की गोलीबारी के चलते सुरक्षित स्थानों पर जाते पुंछ के लोग (फाइल फोटो)

जम्मू: अपने 12 वर्षीय जुड़वां बच्चों के बेहतर भविष्य की उम्मीद लिए सुदूर गांव से जम्मू कश्मीर के पुंछ शहर में किराये के मकान में रहने आए एक दंपति को इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि उनका यह फैसला उन्हें जिंदगी भर का दर्द दे जाएगा। दोनों बच्चों जैन अली और ऊर्वा फातिमा को स्कूल में एडमिशन लिए हुए 2 महीने से थोड़ा ही ज्यादा वक्त हुआ था कि सात मई को पाकिस्तान की तरफ से पुंछ में की गई भीषण गोलाबारी की जद में उनका परिवार फंस गया। अब दोनों बच्चों को उनके घर के पास स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। बच्चों के पिता रमीज खान का जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे जिसके बाद पड़ोसी देश ने भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी। जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पार से हुई गोलाबारी में कई लोगों की मौत हुई। सबसे ज्यादा लोगों की मौत पुंछ और राजौरी जिलों में हुई। इसके अलावा घरों और पूजा स्थलों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है।

5 मिनट के अंतराल में हुई दोनों बच्चों की मौत

रमीज खान के रिश्तेदार आदिल पठान ने बताया, “वे सुरक्षित स्थान की तलाश में आगे बढ़ रहे थे, तभी एक गोला फट गया, जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के कुछ ही मिनट के भीतर अस्पताल ले जाते समय लड़के ने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि 12 साल पहले खान की बेटी अपने भाई से पांच मिनट पहले इस दुनिया में आई थी और उसकी मृत्यु भी अपने भाई से लगभग पांच मिनट पहले हुई। पठान ने कहा, “उन्होंने हाल ही में अपना 12वां जन्मदिन मनाया और अपने नए स्कूल को लेकर खुश थे, जहां उन्हें कक्षा पांच में दाखिला मिला था।”

उरुसा को बेहिसाब जख्म दे गया पाकिस्तान

खान के एक अन्य रिश्तेदार मोहम्मद फारूक ने कहा कि उन्होंने कभी भी बॉर्डर पार से इतनी भीषण गोलाबारी नहीं देखी। उन्होंने कहा, यह हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है। खान मंडी के एक सरकारी स्कूल में लाइब्रेरी असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गोलाबारी में परिवार के सपने चकनाचूर हो गए। रिश्तेदारों ने खान की पत्नी उरुसा फातिमा की इस त्रासदी का बहादुरी से सामना करने के लिए सराहना की। पठान ने कहा, “उसने अपने बच्चों का अंतिम संस्कार किया और अपने पति के साथ खड़ी है, जिसे बच्चों की मौत के बारे में कुछ भी पता नहीं है।”

बार-बार बच्चों के बारे में पूछ रहे पिता

उन्होंने कहा कि रमीज खान को शनिवार को होश आया जब भारत और पाकिस्तान चार दिन से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और युद्ध विराम करने के लिए सहमति पर पहुंचे। घायल पिता नियमित रूप से अपने बच्चों के बारे में पूछ रहा है लेकिन “हम कब तक उससे वास्तविकता छिपा सकते हैं?” उन्होंने बताया कि खान को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

CM उमर अब्दुल्ला ने की परिवार से मुलाकात

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। अब्दुल्ला ने कहा, “वे शोक में डूबे हुए हैं और मैं यहां केवल अपनी संवेदना, सहानुभूति और प्रशासन का समर्थन देने आया हूं। उन्होंने कोई मांग नहीं उठाई। यह परिवार के लिए दुखद समय है।” कांग्रेस, भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

कैसे खंडहर में बदल गए पाकिस्तान के एयरबेस, इन 5 तस्वीरों में देखें भारत के दिए जख्म का एक-एक सबूत

EXCLUSIVE: किराना हिल्स में क्या है पूरी दुनिया जानती है, PAK ने डरकर भारत को किया फोन- वॉर एनालिस्ट टॉम कूपर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement