Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. प्रियंका चोपड़ा ने फैशन क्वीन बन जीता हर किसी का दिल, नहीं विश्वास तो देखें तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा ने फैशन क्वीन बन जीता हर किसी का दिल, नहीं विश्वास तो देखें तस्वीरें

प्रियंका के लिए ड्रेसअप होना कोई बड़ी बात नहीं है। इवेंट के बाद इवेंट हो लेकिन वह हर बार ऐसे ड्रेसिंग सेंस के साथ नजर आती है कि वह एक ड्रेसिंग स्टाइल बन जाता है। हाल में न्यूयार्क फैशन वीक में प्रिंयका लगातार 3 दिन नजर आईं। लेकिन हर दिन उनका लुक अलग ही नजर आया। नहीं यकीन तो खुद देखें तस्वीरें।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : September 11, 2018 16:30 IST
Priyanka Chopra- India TV Hindi
Image Source : INSTRAGRAM Priyanka Chopra

नई दिल्ली: बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्टिंग और फैशन के कारण हमेशा जानी जाती है। वह जहां पर भी स्पॉट होती है। हर किसी की नजरें उन्हीं कर ऊपर ही होती है। ग्लोबल आइकन और अपनी परफार्मेंस से वह हर किसी के दिल में तो राज करती है लेकिन उनकी फैशनीस्ता देखकर उन्हों फॉलोवर्स बढ़ जाते है।

प्रियंका के लिए ड्रेसअप होना कोई बड़ी बात नहीं है। इवेंट के बाद इवेंट हो लेकिन वह हर बार ऐसे ड्रेसिंग सेंस के साथ नजर आती है कि वह एक ड्रेसिंग स्टाइल बन जाता है। हाल में न्यूयार्क फैशन वीक में प्रिंयका लगातार 3 दिन नजर आईं। लेकिन हर दिन उनका लुक अलग ही नजर आया। नहीं यकीन तो खुद देखें तस्वीरें। (एक बार फिर व्हाइट ड्रेस में दिखा सोनम कपूर का जलवा, देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें )

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra

हर फैशन शो, इवेंट में कैसा दिखना प्रियंका को यह अच्छी तरह समझ आ गया है। हाल में ही 8 सितंबर को प्रियंका 'Longchamp Fashion show' में नजर आईं। हर किसी सेलीब्रिटी में प्रियंका का लुक ऐसा था कि उन्हें सबसे अलग करती है। इस खास मौके में प्रियंका चोपड़ा ने लॉंग स्लीप्स प्रिंटेट ब्लैक मैक्सी ड्रेस के साथ  ब्लैक कलर की बेल्ट लगाएं हुए थी। इसके साथ ऑरेंज कलर के पम्प्स के साथ हूप ईयररिंग्स और ऑरेंज लिपस्टिक और हेयरस्टाइल में बन बनाया हुआ था। जो कि काफी स्पार्क लुक था। (5 माह की प्रेग्नेंट सुपरमॉडल लिली ने किया न्यूयॉर्क फैशन वीक में रनवे वॉक, देखें खूबसूरत तस्वीरें )

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra

वहीं 7 सितंबर को r Ralph Lauren's की 50वीं वर्षगांठ में जो कि न्यूयार्क फैशन वीक में ही थी। जिसमें निक और प्रियंका सबसे अलग नजर आ रहे थे। इस खास मौके में प्रियंका चोपड़ा ने r Ralph Laurens ब्रांड का गाउन पहना था। सिल्वर और ब्लैक कलर का था। इसके साथ डायमंड ड्राप ईयररिंग्स और सिंपल बन हेयरस्टाइल में नजर आईं। वहीं निक ने व्हाइट शर्ट कोट के साथ ब्लैक  कलर की पैंट और ब्लैक कलर की ही बो लगाई हुई थी। दोनों की जोड़ी काफी शादनादर लग रही थी।

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra

हाल ही में एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में शिरकत की थी। इस फैशन वीक में प्रियंका डेली फ्रंट रो फैशन अवॉर्ड्स के लिए शामिल हुई थी। हमेशा की तरह इस बार भी देसी गर्ल ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। प्रियंका ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट पहनी हुई थी। प्रियंका की इस ड्रेस को स्टाइलिस्ट Mimi cuttrell ने डिजाइन किया था।

इस ड्रेस की कीमत की बात करें तो जहां टॉप की कीमत 21000 रुपए है। वहीं स्कर्ट की कीमत 40,000 हजार रुपए है। इस लुक में बी वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement