Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. 5 माह की प्रेग्नेंट सुपरमॉडल लिली एल्ड्रिज ने किया न्यूयॉर्क फैशन वीक में रनवे वॉक, देखें खूबसूरत तस्वीरें

5 माह की प्रेग्नेंट सुपरमॉडल लिली एल्ड्रिज ने किया न्यूयॉर्क फैशन वीक में रनवे वॉक, देखें खूबसूरत तस्वीरें

पांच महीने की गर्भवती सुपरमॉडल लिली एल्ड्रिज ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में रनवे वाक किया। उनका कहना है कि यह कुछ और नहीं, बल्कि सशक्त होना है। सुपरमॉडल (32) ने शनिवार को क्लासिक कार क्लब में ब्रैंडन मैक्सवेल रनवे पर पांच माह की गर्भावस्था में वाक किया। उन्होंने लाल रंग की पोशाक में जलवे बिखेरे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 11, 2018 12:49 IST
Lily Aldridge- India TV Hindi
Image Source : INSTRAGRAM Lily Aldridge

नई दिल्ली:  पांच महीने की गर्भवती सुपरमॉडल लिली एल्ड्रिज ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में रनवे वाक किया। उनका कहना है कि यह कुछ और नहीं, बल्कि सशक्त होना है। सुपरमॉडल (32) ने शनिवार को क्लासिक कार क्लब में ब्रैंडन मैक्सवेल रनवे पर पांच माह की गर्भावस्था में वाक किया। उन्होंने लाल रंग की पोशाक में जलवे बिखेरे।

सिंडी ब्रूना, टेलर हिल और जोन स्मॉल समेत एल्ड्रिज के साथी उनके समर्थन में हैं।

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर स्लाइडशो में गिगी हदीद गुलाबी रंग की पोशाक में दिखीं। (प्रियंका चोपड़ा की करोड़ों की इंगेजमेंट रिंग का वीडियों आया सामने, बिल्कुल नजदीक से लगती है इतनी खूबसूरत )

एल्ड्रिज ने लिखा, "5 माह की गर्भावस्था में ब्रैंडन मैक्सवेल रनवे पर चलने पर गर्व है! मैं अपने जीवन में कुछ ही रनवे पर चली हूं और यह ऐसा पल है, जिसे मैं हमेशा देखना चाहूंगी। इसके लिए ब्रैडन को धन्यवाद, हमेशा प्यार।" (एक बार फिर सोनम कपूर दुल्हन के अवतार में दिखीं खूबसूरत, वहीं आनंद आहूजा दुपट्टा संभालते आएं नजर )

(इनपुट आईएएनएस)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement