Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Flash Back 2017: इस साल ये सेलेब बेटियां रहीं सबसे ज्यादा पॉपुलर और स्टाइलिश

Flash Back 2017: इस साल ये सेलेब बेटियां रहीं सबसे ज्यादा पॉपुलर और स्टाइलिश

ये स्टारडम किड्स अपने-अपने तेवर में नजर आएं। जिन्हें देखकर लोग उनके फैशन को फॉलो कर रहे है। फिर चाहे ये किड्स अनारकली, लहंगे, स्ट्रैपलेस मिनीज में हो या फिर बिकनी में ही क्यों न हो।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Dec 25, 2017 12:58 pm IST, Updated : Dec 27, 2017 04:49 pm IST
shuhana jhanvi and sara- India TV Hindi
shuhana jhanvi and sara

नई दिल्ली: जिस तरह साल 2017 करीना, लीजा हेडन जैसी अभिनेत्रियों के नाम रहा। वहीं सेलेब की बेटियां इन सबी की बाप निकली। इन्होंने अपने स्टाइल के कारण काफी सुर्खियों में रही। इस साल कई बॉलीवुड किड्स ने अपने करियर की शुरुआत की। बल्कि अपनी स्टाइलिश तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया में आग लगा दी।

ये स्टारडम किड्स अपने-अपने तेवर में नजर आएं। जिन्हें देखकर लोग उनके फैशन को फॉलो कर रहे है। फिर चाहे ये किड्स अनारकली, लहंगे, स्ट्रैपलेस मिनीज में हो या फिर बिकनी में ही क्यों न हो।

अगर स्टार किड्स की बात करें, तो जाह्नवी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। इसी के साथ वह एथनिक लुक्स में काफी खूबसूरत दिखी। इसमें उनका साथ सारा अली खान ने दिया। वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा सुर्खियों में तो शाहरुख की बेटी सुहाना है। जो कभी बिकनी अवतार में चर्चा में आती है तो कभी शिमरी-ग्लिटरी लुक्स में सबसे आंखे चका-चौंध कर देती है। यहीं हाल अभिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली है। जिनकी स्टाइल से हर कोई उनका कायल है।

suhana

suhana

सुहाना खान

साल 2017 में सुहाना की स्टाइलिश तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल होती रहीं हैं। इतना ही नहीं अपने ड्रेसिंग सेंस से शाहरुख की ये परी अपनी जनरेशन को इंस्पायर भी करती हैं। इस साल उनका एक-एक करके नए स्टाइलिश अवतार देखने को मिले।

अगली स्लाइड में पढ़ें और स्टार किड्स के बारें में

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Fashion and beauty tips से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement