Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. अगर आपकी बॉडी भी है कर्वी तो हुमा कुरैशी के इन लुक्स को करें ट्राई, दिखेंगी एकदम बुम्बाट

अगर आपकी बॉडी भी है कर्वी तो हुमा कुरैशी के इन लुक्स को करें ट्राई, दिखेंगी एकदम बुम्बाट

​जो लड़कियां कर्वी होती हैं वो अक्सर बॉडी साइज़ की वजह अपने पसंदीदा कपड़े पहनने से हिचकिचाती हैं। अगर आप भी इस स्थिति से गुज़र रही हैं तो एक बार हुमा कुरैशी के ये लुक्स देखें और खुद पर बिना झिझक के करें ट्राई

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : May 28, 2024 15:09 IST, Updated : May 28, 2024 15:09 IST
स्टाइलिंग टिप्स फॉर कर्वी बॉडी - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL स्टाइलिंग टिप्स फॉर कर्वी बॉडी

अगर कोई लड़की ज़्यादा पतली या कर्वी है तो अक्सर उन्हें अपने कपड़ों का चुनाव करते समय मशक्कत का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इनके साइज के कपड़े मिलना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। खासकर अगर बॉडी कर्वी है तब तो मुश्किल और भी बढ़ जाती है। दरअसल, कई बार कर्वी लकड़ियां अपनी साइज़ को देखते हुए मन मारकर वो कपड़े पहनती हैं जो उन्हें पसंद नहीं है। उनमे वो कंफिडेंस नहीं आता है कि वो बेझिझक अपनी बॉडी या ऐटिटूड को फ्लॉन्ट कर सके। अगर कुछ लड़कियां अपने पसंदीदा कपड़े पहन भी लें तो वे अक्सर असहज महसूस करती हैं। अगर आप भी इस स्थिति से गुज़र रही हैं तो सबसे पहल अपनी बॉडी को प्यार करना शुरू करें। अपने शरीर को एक्सेप्ट करें और उसके बादऑब्सर्व करें कि आपकी बॉडी पर क्या अच्छा लगेगा। इसके साथ ही एक बार बॉलीवुड एक्ट्रैस हुमा कुरैशी के इन शानदार लुक्स को देखें और खुद पर बिना झिझक के करें ट्राई

इस हरे रंग के स्लिट वाले टू पीस में हुमा कुरैशी की खूबसूरती देखते ही बन रही है। आप भी इस तरह की ड्रेसिंग ट्राई कर सकती हैं।

टू पीस 

चेक्स कॉर्ड सेट

इस ब्लैक एंड वाइट कलर वाले चायनीज कॉलर के चेक्स कॉर्ड सेट में हुमा बेहद दिलकश लग रही हैं। आप भी अपनी पर्सनैलिटी को इन्हैंस करने के लिए इस तरह की ड्रेसिंग कर सकती हैं

बॉस लेडी लुक 

अगर आपको भी बॉस लेडी लुक कैरी करना है तो हुमा कुरैशी की तरह ब्लेज़र वाला इस तरह का पावर लुक आज़मा सकती हैं। 

पावर ड्रेसिंग

इस ऑफ वाइट कलर के पावर ड्रेसिंग में हुमा किसी सुपर मॉडल से कम नहीं लग रही हैं। उस पर ये गोल्ड एक्सेसरीज़ उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा रही है।

 

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement