आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाल खोलकर सोना और बाल बांधकर सोना, दोनों ही तरीके से आपके बालों पर अलग-अलग असर पड़ता है। अगर आपके बाल लंबे नहीं हैं तो आप उन्हें खुला छोड़ सकते हैं। छोटे बालों को खुला छोड़ने से हेयर हेल्थ पर ज्यादा नेगेटिव असर नहीं पड़ता है। लेकिन लंबे बालों को खुला छोड़कर नहीं सोना चाहिए। आइए लंबे बालों को खुला छोड़ने के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
गौर करने वाली बात
अगर आप लंबे बालों को रात में खुला छोड़ देते हैं, तो आपके बाल टूटने लग जाएंगे। हेयर फॉल की समस्या से बचने के लिए रात में बालों को खोलकर न सोएं। रात भर बाल खुले रहने की वजह से बाल फ्रिजी भी हो सकते हैं। अगर आप अपने लंबे और घने बालों की सेहत को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको रात में बालों को खुला छोड़कर नहीं सोना चाहिए।
बालों को बांधकर सोना फायदेमंद
जिन लोगों के बाल लंबे हैं, उन्हें रात में सोने से पहले ढीली-ढाली चोटी बना लेनी चाहिए। बालों को गूंथ लेने से न तो आपके बाल उलझेंगे और न ही ज्यादा टूटेंगे। लंबे और घने बालों को बांधकर सोने से स्कैल्प भी रिलैक्स रहेगा। हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको बालों को बहुत ज्यादा टाइट नहीं बांधना है वरना आपके बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं।
कैसे करें बालों की देखभाल?
आपको पिलो के ऊपर सिल्क या फिर साटन का कवर चढ़ाना चाहिए। इस टिप को फॉलो करने से आपके बाल फ्रिजी नहीं होंगे। इसके अलावा अगर आप अगले दिन हेयर वॉश करने वाले हैं, तो आपको रात में सोने से पहले अपने बालों पर तेल जरूर लगा लेना चाहिए। बाल धोने से पहले तेल लगाने से आपकी हेयर हेल्थ को काफी हद तक सुधारा जा सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।