घर की साफ़ सफाई कर दो तो पूरा घर चमकने लगता है। लेकिन, कुछ ही घंटों में सफाई की चमक फीकी पड़ जाती है और घर धूल मिट्टी से भर जाता है। अब, दिनभर तो साफ सफाई नहीं की जा सकती है। घर में धूल-मिट्टी जमा होने से तबियत भी खराब होने लगती है और कई लोग एलर्जी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में घर में बार बार जमने वाले धूल मिट्टी से छुटकारा पाने के लिए आप इन कुछ उपायों को आज़मा सकते हैं।
घर में जमी धूल-मिट्टी से छुटकारा दिलाएंगे ये उपाय:
-
डोरमैट का इस्तेमाल करें: घर के बाहर और अंदर दोनों जगह फ़ाइबर डोरमैट रखें। इससे बाहर से आने वाले जूते-चप्पल से घर में धूल नहीं आएगी।
-
पर्दे, बिस्तर, कालीन को समय-समय पर धोएं: जिस बेड और पिल्लो का प्रयोग आप दिन रात कर रहे हैं वह रोज ही धूल, मिट्टी, शरीर के पसीने, बाल आदि के संपर्क में आते हैं। ऐसे में इनकी सफाई हर सप्ताह करना बहुत ही जरूरी है।
-
डस्टिंग की जगह वाइप का करें प्रयोग: आप डस्टिंग की जगह वाइपर का प्रयोग करें। एक स्प्रे बोतल में दो ग्लास पानी और चार चम्मच विनेगर डालकर रखे और जहां जहां सफाई करनी है वहां स्प्रे करते जाएं और एक कप़ड़े की मदद से पोंछते जाएं। इनकी मदद से आप घर का हर कोना साफ कर सकते हैं। वाइपर के प्रयोग से धूल उड़ेगी नहीं और आप डस्ट एलर्जी से भी खुद को बचा पाएंगे।
-
वैक्युम क्लीनर का करें प्रयोग: घर के पर्दो, चादर, सोफा, टेबल, फ्रिज, शेल्फ, दरवाजे आदि साफ करने के लिए वैक्युम क्लीनर का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आप कम समय में घर की सफाई तो कर ही लेंगे, आप धूल के संपर्क में भी कम आ पाएंगे। एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को हटाने के लिए, सप्ताह में एक या दो बार धूल और वैक्यूम से सफ़ाई करें।
इन टिप्स को भी करें फॉलो:
सीलिंग फ़ैन की ब्लेड पर जमी धूल-गंदगी को साफ़ करने के लिए, पुराने तकिए के लिहाफ़ से रगड़कर पोंछें। कूड़ेदान को नियमित रूप से खाली करें। घर के आस-पास बगीचे या पौधों की नियमित सफ़ाई करें। गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक और दो से तीन बूंद कंडीशनर मिलाकर, कपड़े को भिगोकर निचोड़ लें। इससे बेड, टेबल, वॉर्डरोब और शीशे की चीज़ें साफ़ हो जाएंगी।


