Monday, May 06, 2024
Advertisement

सूर्य कर चुका है वृश्चिक राशि पर प्रवेश, 16 दिसंबर तक इन 5 राशियों के जीवन में आ सकता है भारी संकट

16 November Vrischik Sankranti Rashifal,sun In Scorpio Rashifal : Sun Transit Scorpio Horoscope November 2018 Zodiac Sign | आज शाम सूर्य ने किया वृश्चिक राशि पर प्रवेश, इन 5 राशियों के जीनम में आ सकते है भारी संकट

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 05, 2018 22:05 IST

16 November Vrischik Sankranti Rashifal

16 November Vrischik Sankranti Rashifal

मिथुन राशि
छठे घर में सूर्य का बुध व गुरु के साथ आना आपके लिये काफी अच्छे संकेत कर रहा है। व्यवसायी जातकों के लिये बहुत अच्छा समय है। आप अपने प्रतिद्वदियों पर हावि रहेंगें। नौकरी आदि के लिये साक्षात्कार में सफलता मिलने के योग भी बन रहे हैं। काम के लिये कहीं दूरस्थ क्षेत्र में भी जाना पड़ सकता है। जो जातक किसी रोग से पीड़ित हैं उन्हें राहत मिल सकती है। इस समय बुध वक्री होंगे जिसके कारण किसी नई बिमारी के पनपने के योग भी बन रहे हैं इसलिये एस्ट्रोयोगी सलाह देते हैं कि सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें।

कर्क राशि
पंचम भाव में सूर्य, बुध और गुरु की युति आपके लिये बहुत शुभ कही जा सकती है। हालांकि गुरु इस समय अस्त व बुध वक्री होंगे लेकिन बावजूद उसके आपके लिये यह समय शुभ रहने की उम्मीद की जा सकती है। विशेषकर विद्यार्थियों के लिये अच्छा समय रहेगा। आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। पर्सनली व प्रोफेशनली आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के योग भी बन रहे हैं। जो जातक अभी तक बेरोजगार हैं और नौकरी के लिये प्रयासरत हैं उन्हें भी सफलता मिल सकती है। सरकारी नौकरी के लिये प्रयासरत जातकों को भी सफलता मिल सकती है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement