Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. KFC बेचेगी ऐसी नेल पॉलिश, जिसका स्वाद भी ले पाएंगे आप

KFC बेचेगी ऐसी नेल पॉलिश, जिसका स्वाद भी ले पाएंगे आप

नॉनवेज खाने की मशहूर चेन KFC अब केवल भोजन ही नहीं, बल्कि नेलपॉलिश भी बेचेगी। इसकी खास बात है कि इस नेलपॉलिश का आप स्वाद भी ले सकेंगे।

IANS
Published : May 07, 2016 01:44 pm IST, Updated : May 07, 2016 01:44 pm IST
kfc sells eadable nail paints.- India TV Hindi
kfc sells eadable nail paints.

हांगकांग: नॉनवेज खाने की मशहूर चेन KFC अब केवल भोजन ही नहीं, बल्कि नेलपॉलिश भी बेचेगी। अपने अलग स्वाद के लिए मशहूर इस कंपनी की नेलपॉलिश भी जरा हटके होगी। इसकी खास बात है कि इस नेलपॉलिश का आप स्वाद भी ले सकेंगे। KFC ने खाने योग्य दो नेलपॉलिश को बेचना शुरू किया है, जिनका स्वाद चिकन की तरह है। इसके दो फ्लेवर हैं ओरिजनल और हॉट एंड स्पाइसी। ये दोनों ही प्राकृतिक साम्रगियों से निर्मित हैं।

कंपनी ने कहा कि इसे आप सामान्य नेलपॉलिश की भांति अपने नाखूनों पर लगाकर बार-बार इसका स्वाद चख सकते हैं।

kfc eadable nailpaints.

kfc eadable nailpaints.

इस नेलपॉलिश को मैककॉर्मिक एंड कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया है, जो केएफसी चिकन के लिए मसालों का उत्पादन करती है। KFC ने फिलहाल ग्राहकों से किसी एक स्वाद का चुनाव करने को कहा है, जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement