Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Father's Day 2023: पापा के लिए घर में बनाएं एगलेस चॉकलेट केक, जानें आसान रेसिपी

Father’s Day 2023: इस साल फादर्स डे 18 जून को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास मौके पर पापा को सरप्राइज देने के लिए आप उन्हें एगलेस केक बनाकर खिलाएं, यहां पढ़ें रेसिपी।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: June 16, 2023 13:32 IST
eggless chocolate cake- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK eggless chocolate cake

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day) सेलिब्रेट किया जाता है। हर कोई अपने पापा को स्पेशल फील करवाने के लिए गूगल पर नए नए तरीके ढूंढता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पापा को कोई सरप्राइज देना चाहते हैं तो उन्हें अपने हाथों से बना केक खिलाइए। यहां हम आपके लिए एगलेस चॉकलेट केक (eggless chocolate cake recipe) की रेसिपी लेकर आए हैं जो आप घर में आसानी से बना सकते हैं। इस केक को खाने के बाद आपके पापा भी आपकी तारीफ करेंगे।

एगलेस चॉकलेट केक बनाने के लिए सामग्री (eggless chocolate cake ingredients)

एगलेस चॉकलेट केक बनाने के लिए आधा कप कोको पाउडर, 100 ग्राम डार्क चॉकलेट, 50 ग्राम बटर, 1 कप मैदा, गर्म पानी, 1/3 कप वेजिटेबल ऑयल, ½ कप खट्टा दही, ½ कप बेकिंग पाउडर, ¼ कप बेकिंग सोडा, 1 कप पिसी चीनी, 5 चम्मच कंडेंस्ड मिल्क, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और कुछ बूंदें वनीला एसेंस चाहिए होगा।

एगलेस चॉकलेट केक बनाने की विधि

सबसे पहले मैदा, चीनी, कोको पाउडर, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को एक बड़े बर्तन में डालकर छान लें। इसके बाद इसमें कंडेंस्ड मिल्क, कॉफी पाउडर, वेजिटेबल ऑयल, वनीला एसेंस और दही मिलाएं। सभी को मिलाने के बाद आप जरूरत के मुताबिक पानी मिलाएं, जब तक की पकौड़ों के जैसा पेस्ट न बन जाए। इसके बाद इस बैटर को केक टिन में बटर पेपर लगाकर ओवन में 180 डिग्री पर 30 मिनट के लिए पकाएं। निकालने से पहले एक बार इसे चेक कर लें कि ये पक गया है या नहीं। जब केक तैयार हो जाए तो इसे निकालकर ठंडा होने दें। आखिर में डार्क चॉकलेट और बटर को मिलाकर पिघला लें और इसे केक के ऊपर डाल दें। आपका टेस्टी चॉकलेट केक तैयार है। फादर्स डे पर पापा के लिए ये केक जरूर बनाएं।

यह भी पढ़ें: इस आम के सामने चीनी भी फीकी, मिठास इतनी कि Mango Shake देगा मिठाई का स्वाद

नाश्ते में खाएं पानी से भरपूर ये 2 फल, 45 डिग्री गर्मी में भी नहीं सताएगी लू और डिहाइड्रेशन की चिंता

बिना फ्रिज के आइसक्रीम कैसे बनाएं? जानें ये मजेदार और आसान तरीका

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement