Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Guru Purnima 2020: आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन जरूर अपनाएं ये खास उपाय, बिजनेस और हर काम में मिलेगी सफलता

पूर्णिमा तिथि पर सूर्योदय के समय स्नान-दान का भी महत्त्व बताया गया है। इसके साथ ही बिजनेस, नौकरी में लाभ पाने के लिए जरूर करें ये खास उपाय।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: July 04, 2020 21:51 IST

हिंदू धर्म में आषाढ़ माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व है। पूर्णिमा तिथि 4 जुलाई को  पहले 11 बजकर 34 मिनट से  शुरू हो गई थी। पूरी रात ही पूर्णिमा तिथि व्याप्त रहते हुए 5 जुलाई  को पूर्णिमा तिथि सुबह 10 बजकर 14 मिनट को समाप्त होगी।  पूर्णिमा तिथि पर सूर्योदय के समय स्नान-दान का भी महत्त्व बताया गया है और पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय आज होगा।  पूर्णिमा के दिन स्नान-दान के दौरान भी ये उपाय करके लाभ उठा सकते है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से इन उपायों के बारे में।

अगर आप अपने परिवार की धन-सम्पदा में बढ़ोतरी करना चाहते है, तो आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक धूप-दीप आदि से पूजा करें, पूजा के दौरान विष्णु गायत्री मंत्र का जाप करें मंत्र है-

'ऊँ नारायणाय विद्महे,  वासुदेवाय धीमहि,  तन्नो विष्णु प्रचोदयात् '

इसके अलावा, आज शाम के समय चंद्रदेव को अर्घ्य दें | पूर्णिमा के दिन ऐसा करने से आपके परिवार की धन-सम्पदा में बढ़ोतरी होगी | 

uru Purnima 2020: गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर अपने करीबियों को दें शुभकामनाएं

  • अगर आप अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको -अच्युत अनंत गोविंद '  नाम का 108 बार उच्चारण आकाश की ओर मुंह करके करना चाहिए तथा आटे की पंजीरी  का प्रसाद बना कर उस तैयार प्रसाद में कुछ केले के टुकड़े डाल कर, भगवान को उसका भोग लगाइए। भोग लगाने के बाद प्रसाद को अपने परिवार के सदस्यों में और जो भी मिल जाए, प्रेम के साथ सभी में बांट दें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी और उस प्रसाद को खाने वाले हर व्यक्ति की सेहत अच्छी बनी रहेगी। 

Guru Purnima 2020: 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

  •  अगर आपका कोई ऐसा काम है, जिसे आप जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं तो उसे पूरा करने के लिये आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में जाइए और भगवान को कटे हुए नारियल के गोले के टुकड़े और मिश्री का प्रसाद अर्पित करना चाहिए। साथ ही अपने काम के जल्द से जल्द पूरा होने की प्रार्थना कीजिए। आज के दिन ऐसा करने से आपका जो भी काम है, वो जल्द ही पूरा हो जायेगा। 

चंद्रग्रहण 2020: मेष, मिथुन राशि के जातक रहें सावधान, वहीं कन्या सहित इन राशियों को मिलेगा धन लाभ

  • अगर बिजनेस को लेकर आपका पार्टनर आपकी कोई बात नहीं मान रहा है, सिर्फ अपने डिसीजन आप पर थोप रहा है तो ऐसी सिचुऐशन को ठीक करने के लिये आज के दिन आपको नारायण के मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-

'ऊँ नमो भगवते नारायणाय।'
आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपका बिजनेस पार्टनर आपकी बात को अच्छे से सुनेगा, समझेगा और साथ ही मानने भी लगेगा। 

  • अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको सुबह स्नान बाद रोली घोल कर अपने घर के मन्दिर के बायीं और दायीं दोनों तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बनाइये और मंदिर के आगे एक दीपक जलाइए । आज के दिन ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि बनी रहेगी। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement