Saturday, May 04, 2024
Advertisement

विश्व का एकमात्र मंदिर, जहां पर होगें भगवान विष्णु के पूरे 24 अवतार

इंदौर से 70 किलोमीटर दूर देपालपुर तहसील में विश्व का एक मात्र भगवान विष्णु के 24 अवतारों का भव्य मन्दिर बन रहा है। जो मई 2017 में बन कर तैयार हो जायेगा। इस मन्दिर का निर्माण सौ गांव के लोगों से सहयोग लेकर किया जा रहा है।

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 24, 2016 19:43 IST

lord vishnu temple

lord vishnu temple

इस मंदिर के साथ बनेंगे सोमनाथ के तर्ज में ये मंदिर
30 बीघा जमीन में बन रहे इस मन्दिर के दूसरे चरण में शिव के 11 रुद्र अवतारों के मन्दिर बनाए जायेगें और उसके बाद 9 दुर्गाओं के मन्दिर बनेगें। सभी मन्दिर 51 फुट के है. सबसे बडा मन्दिर 125 फीट का है जो बिना लोहे के सरिए का इस्तेमाल किए 10 लाख ईटों को जोडकर बनाया गया है।

इस मन्दिर का डिजाइन पूरी तरह से सोमनाथ के मन्दिर की तरह ही है। इसमें शेषनाग की शैया में लेटे हुए भगवान विष्णु लक्ष्मी जी 9 फीट चौडी 7 फीट उंची और साढे 3 फीट मोटी मुर्ति विराजित की जायेगी।

इस मन्दिर के निर्माण में अभी तक 5 करोड रुपये खर्च किया जा चूका है. जबकि पूरा प्रोजेक्ट 100 करोड का है। पूरी तरह से बनने में इस मन्दिर को 10 साल से ऊपर का समय लगेगा। अलग-अलग चरणों में मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है।

यह है इस मंदिर की खासियत
इस मन्दिर की एक खासियत यह भी होगी कि विष्णु जी के 24 अवतारों सहित 11 रुद्र अवतार तथा नौ देवियों के अवतारों का जिक्र भी किया जाएगा। ताकि कब किसने किस वजह से अवतार लिया उसकी जानकारी मन्दिर में आने वाले श्रध्दालूओं को मिले।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement