Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. नवंबर माह के पहले दिन राशि के अनुसार करें ये खास उपाय, बिजनेस, नौकरी में मिलेगी अपार सफलता

नवंबर माह के पहले दिन राशि के अनुसार करें ये खास उपाय, बिजनेस, नौकरी में मिलेगी अपार सफलता

आज पंचमी तिथि को सौभाग्य पंचमी मनाने का विधान है | आज के दिन कौन-से विशेष उपाय करके आप इन सब चीजों का लाभ पा सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : November 01, 2019 7:06 IST
panchmi tithi astology- India TV Hindi
panchmi tithi astology

आज पंचमी तिथि को सौभाग्य पंचमी मनाने का विधान है | इसे लाभ पंचमी के नाम से भी जाना जाता है, जबकि जैनियों में आज के दिन को ज्ञान पंचमी के रूप में मनाया जाता है | सौभाग्य पंचमी या लाभ पंचमी का ये त्योहार मुख्य रूप से गुजरात में मनाया जाता है | आज के दिन गणेश जी और भगवान शिव की पूजा करने का विधान है | 

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार दिपावली के दिन जिन बही खातों की पूजा की जाती है, आज के दिन कई जगहों पर उन बही खातों में लिखना शुरू किया जाता है | शास्त्रों में भी पंचमी तिथि का बहुत महत्व है | पंचमी तिथि के दिन किये जाने वाले कार्य शुभ फल देते हैं | साथ ही कारोबार में तरक्की होती है और जीवन में सुख-शांति और खुशहाली आती है । इस दौरान कोई नया काम या बिजनेस शुरू करने से बहुत ही शुभ फल मिलते हैं । अतः आज के दिन कौन-से विशेष उपाय करके आप इन सब चीजों का लाभ पा सकते हैं।

मेष राशि

 अगर आप अपने जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की वृद्धि करना चाहते हैं, तो आज के दिन बेल पत्र से भगवान शंकर का पूजन करें और पूजन करते समय “ऊँ नमः शिवाय” मंत्र का जप करें |  आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की वृद्धि होगी | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

1 नवंबर राशिफल: इस माह के पहले दिन वृष राशि को मिलेगी ऑफिस में वाहवाही, जानें अन्य राशियों का हाल

वृष  राशि
अगर आप आज के दिन किसी नये बिजनेस की शुरूआत करना चाहते हैं, तो आज के दिन शिव मंदिर जाकर जल में थोड़ा-सा दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें और भगवान के आगे घी का दीपक जलाएं | आज के दिन ये उपाय करने से आपके बिजनेस की अच्छी शुरूआत होगी | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |

Vastu Tips: छत के ऊपर पक्की सीमेंट की टंकी नैऋत्य कोण पर बनवाएं, होगा शुभ

मिथुन राशि 
अगर आप अपने परिवार को हर तरह की बुरी नजर से बचाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन जौ के आटे की रोटियां बनाकर गाय के बछड़े को खिला दीजिये और उसे हाथ जोड़कर प्रणाम कीजिये । आज के दिन ऐसा करने से आपका परिवार हर तरह की बुरी नजर से बचा रहेगा । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है।.

कर्क राशि 
अगर आप अपनी लाइफ में जीवनसाथी का पूरा प्यार पाना चाहते हैं, तो आज के दिन गणेश जी को मोदक या बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं | साथ ही उनके इस मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र है – ‘श्री गणेशाय नम:।‘  इस मंत्र का जप करने के बाद गणेश भगवान के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें । आज के दिन ऐसा करने से आपको जीवनसाथी का पूरा प्यार मिलेगा |  बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

सिंह राशि
अगर आपको लगता है कि कुछ दिनों से आपकी किस्मत का सितारा ठीक नहीं चल रहा है और आपका काम नहीं बन रहा है, तो आज के दिन आपको सौभाग्य बीसा यंत्र लेकर उसकी स्थापना करनी चाहिए या उसे धारण करना चाहिए । सौभाग्य बीसा यंत्र को आज के दिन भोजपत्र पर अष्टगंध से अनार की कलम द्वारा ये यंत्र बनाइये | अगर आपके पास ये सब न हो तो आप सादे कागज पर लाल रंग की स्याही से या लाल पेन से भी यंत्र बना सकते हैं ।  यंत्र बनाने के बाद उसे उचित विधि से सिद्ध करके आप उसका उपयोग कर सकते हैं | आप चाहें तो इस सौभाग्य बीसा यंत्र को अपने मन्दिर में या अपने पास रख सकते हैं या फिर अपने गले में भी धारण कर सकते हैं ।  आज के दिन ये विशेष उपाय करने से आपकी किस्मत का सितारा फिर से बुलंद होगा और आपके सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी । साथ ही आपके सारे काम बनेंगे । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के
अनुसार सिंह राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |

कन्या राशि
अगर आप अपने बच्चों के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली देखना चाहते हैं, तो आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद गणेश जी को लाल सिंदूर और लाल पुष्प चढ़ाएं | साथ ही धूप-दीप आदि से उनकी पूजा करें | फिर गणेश जी के इस मंत्र का 108 बार जप करें | मंत्र है – ‘ऊँ गं गणपतये नमः।‘ आज के दिन ऐसा करने से आपके बच्चों के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कन्या राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

तुला  राशि
अगर ऑफिस में किसी सीनियर की वजह से आपको प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है, तो आज के दिन रंगोली वाले पांच अलग-अलग रंग लें और शाम के समय शिव मन्दिर में जाकर उन रंगों से एक छोटी-सी गोल आकृति में रंगोली बनाएं | अब इस रंगोली के बींचो-बीच घी का दीपक जलाएं और भगवान का ध्यान करते हुए अपने मन की बात कहें |  आज के दिन ऐसा करने से आपके प्रमोशन में आ रही सारी परेशानियों अपने आप दूर हो जायेंगी और आपको जल्द ही अपनी काबिलियत के बल पर प्रमोशन मिलेगा | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार तुला राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

वृश्चिक राशि 
अगर आपकी संतान आपकी कोई बात नहीं सुनती और आपको संतान से कोई सुख नहीं मिल पा रहा है, तो आज के दिन मंदिर में एक डिब्बा  घी भेंट करें और उसी घी में से थोड़ा-सा घी मिट्टी के दीपक में डालकर, उसमें बाती लगाकर भगवान के आगे जलाएं । आज के दिन ऐसा करने से आपकी संतान आपकी बात सुनेगी और आपको संतान से सुख की प्राप्ति होगी । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

धनु राशि
अगर आपके बिजनेस के किसी जरूरी काम में बार-बार अड़चने आ रही हैं, तो आज के दिन दूध में थोड़ा-सा केसर और सफेद फूल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं | आज के दिन ऐसा करने से आपको काम में आ रही अड़चनों से छुटकारा मिलेगा और आपके काम जल्द ही बनने लगेंगे | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार धनु राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

मकर राशि
अगर आप अपने ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग पाना चाहते हैं, तो आज के दिन सवा किलो साबुत चावल लें और उनमें से कुछ चावल शिव मन्दिर में चढ़ाएं और बाकी चावलों को  जरूरतमंद में बांट दें | आज के दिन ऐसा करने से आपको अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार
मकर राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |

कुंभ राशि
अगर आप अपनी हेल्थ को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर मंदिर जायें और वहां जाकर धूप-दीप आदि से भगवान शंकर की पूजा करें और हाथ जोड़कर उनका आशीर्वाद लें | आज के दिन ऐसा करने से आपकी हेल्थ बेहतरबनी रहेगी | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है।

मीन राशि
अगर आपको अपनी मेहनत के मुताबिक परिणाम नहीं मिल पाता है, तो आज के दिन शिव जी के इस मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है – ‘ऊँ शिवाय नमः ऊँ’ | आज के दिन ऐसा करने से आपको अपनी मेहनत का परिणाम जरूर मिलेगा | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मीन राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement