Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. Travel Tips: फैमिली वेकेशन पर जाने की सोच रहे हैं तो पढ़िए ये बेहद जरूरी टिप्स

Travel Tips: फैमिली वेकेशन पर जाने की सोच रहे हैं तो पढ़िए ये बेहद जरूरी टिप्स

फैमिली वेकेशन पर जाने की सोच रहें है इन टिप्स को फॉलो करते हुए आप अपनी टिप्स को ज्यादा शानदार बना सकती हैं। फैमिली वेकेशन पर जब हम जाने की सोचते हैं तो पूरी फैमिली के सामान भी होते हैं, और फैमिली मेंमबर और उनके सामान के हिसाब से हमें हर चीजें प्लान करना होता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 06, 2018 16:33 IST
family trip- India TV Hindi
family trip

नई दिल्ली: फैमिली वेकेशन पर जाने की सोच रहें है इन टिप्स को फॉलो करते हुए आप अपनी टिप्स को ज्यादा शानदार बना सकती हैं। फैमिली वेकेशन पर जब हम जाने की सोचते हैं तो पूरी फैमिली के सामान भी होते हैं, और फैमिली मेंमबर और उनके सामान के हिसाब से हमें हर चीजें प्लान करना होता है। क्योंकि अगर किसी भी चीज में कोई गलती होती है तो पूरी फैमिली को परेशानी होगी ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कुछ खास टिप्स जिसको फॉलो करते हुए आप आराम से अपनी फैमिली वेकेशन को शानदार बना सकते हैं।

एक बढ़िया ट्रिप के लिए प्री-बुकिंग के साथ साथ प्री-प्लानिंग भी ज़रूरी है और बैग पैक करना इसी का अहम हिस्सा है। इसलिए जब भी आप ट्रिप के लिए सामान बैक करें, इन 5 बातों का ख्याल ज़रूर रखें। ट्रांसपोर्ट से लेकर होटल्स की प्री-बुकिंग जहां आपके पैसे बचाने का काम करते हैं वहीं ट्रैवलिंग के दौरान होने वाली भागदौड़ से भी बचाते हैं। सोलो या ग्रूप ट्रैवल में जहां कई सारी चीज़ों के साथ समझौता करना पॉसिबल होता है वहीं फैमिली में इसके चांसेज न के बराबर होते हैं। खासतौर से होटल्स बुकिंग में। तो फैमिली वेकेशन पर होटल्स की बुकिंग में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानेंगे इनके बारे में।

लोकेशन

फैमिली के साथ जिस भी जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सबसे पहले वहां होटल के बारे में पता कर लें। ऐसे होटल में बुकिंग कराएं जो शहर बहुत दूर न हो जो सेफ्टी के लिहाज से बहुत जरूरी है। आसपास घूमने वाली जगहें नज़दीक हों। जिससे ट्रांसपोर्ट में बहुत ज्यादा पैसे न खर्च करने पड़े। 

फैमिली फ्रेंडली रूम
होटल्स के रूम और बाथरूम साफ-सुथरे हैं या नहीं? टीवी, वाई-फाई, रूम के अंदर फोन और पार्किंग, ऐसी ही दूसरी सर्विसेज़ के बारे में, इंटरनेट पर मौजूद कस्मटर रिव्यूज़ में आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके बाद ही बुकिंग बटन पर क्लिक करें। 

मल्टीपल डाइनिंग ऑप्शन्स
होटल्स में डाइनिंग के जितने ज्यादा ऑप्शन होंगे उतना ही बेहतर होता है। लंच, डिनर और कॉफी पीने के लिए अलग स्पेस न सिर्फ भीड़-भाड़ से दूर रखते हैं बल्कि अलग-अलग वैराइटी वाली डिशेज को भी ट्राय करने का ऑप्शन देते हैं। एक ही रेस्टोरेंट होने की सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कि वहां ऑर्डर देने और उसकी सर्विंग में कई बार बहुत लंबा इतंजार करना पड़ जाता है।

रूम का साइज
रूम इतना बड़ा है या नहीं जिसमें पूरी फैमिली एक साथ रूक सकती है। और अगर कहीं एक्स्ट्रा बेड की जरूरत पड़े तो उसे लगवा सकते हैं या नहीं। बाथरूम रूम से अलग तो नहीं? इन सारी चीज़ों की जानकारी पहले ले लें। 

होटल के रिव्यूज़
इंटरनेट पर मौजूद होटल के बारे में कस्टमर के अच्छे-बुरे एक्सपीरियंस पर भी एक नज़र जरूर डाल लें। कई बार होटल्स दिखने में तो बहुत अच्छे होते हैं लेकिन सर्विस, बिहेवियर के मामले में बिल्कुल ठप। तो पेमेंट करने से पहले जरा सी सूझ-बूझ आपके ट्रिप को मजेदार भी बना सकती है और बिगाड़ भी सकती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement