राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा थाना प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ग्रामीणों से ये कहते नजर आ रहे हैं कि ज्यादा मत बोलो मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी नहीं डरता। वीडियो 5 जुलाई का बताया जा रहा है। जब खजूरी गोकुल गांव के ग्रामीण नातरा झगड़ा प्रथा के चलते उनके खेतों में नुकसान करने की शिकायत दर्ज करने छापीहेड़ा थाना पहुंचे थे।
ये था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के खजुरी गोकुल निवासी विकास ने एक विवाहिता से बिना सामाजिक तलाक के ही शादी कर ली। जिले में नातरा झगड़ा प्रथा के चलते महिला के पहले पति के परिजनों ने वर्तमान पति के परिजनों से झगड़े की राशि मांगी, नहीं देने पर 10 ग्रामीणों के खेतों पर पाइप मोटर सहित कई कृषि उपकरणों का नुकसान कर दिया। इसकी शिकायत लेकर आए ग्रामीणों ने बीते 5 जुलाई को एक ज्ञापन थाना प्रभारी के नाम सौंपा।
साथ ही बिना सामाजिक तलाक के ही शादी करने वाले विकास से हर्जाना लेने के लिए शिकायत करने छापीहेड़ा थाने आए थे और मामला दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह गुस्सा हो गए और फरियादियों को थाने से बाहर निकाल दिया। इसी दौरान किसी युवक ने वीडियो बना लिया, जिसमें थाना प्रभारी कह रहे हैं कि ज्यादा मत बोलो मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी नहीं डरता।
मामला पहले ही दर्ज कर लिया गया था
इस मामले में थाना प्रभारी राजेंद्र कहा कि नातरा झगड़े के मामले में पहले एक मामला दर्ज हो चुका है। उसी मामले में अन्य ग्रामीण भी मामला दर्ज करवाने आए हमने उनसे कहा कि उसी में तुम्हारे नाम जोड़ देंगे। वहीं, मामले में ग्रामीण मान नहीं रहे थे।
(इनपुट- गोविंग सोनी)
ये भी पढ़ें: