Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पहनती है धर्म और जाति का मुखौटा: ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस धार्मिक यात्रा की बात कर रही है, कल उन्होंने सागर में जाति जनगणना के बारे में बात की। सिंधिया स्पष्ट रूप से खरगे की घोषणा का जिक्र कर रहे थे कि अगर कांग्रेस मप्र में सत्ता में आए तो नई सरकार जाति जनगणना कराएगी।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: August 24, 2023 11:35 IST
jyotiraditya scindia- India TV Hindi
Image Source : PTI ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने के लिए अलग-अलग मुखौटे पहनती है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर आए सिंधिया ने आरोप लगाया कि धर्म और जाति का मुखौटा पहनना कांग्रेस की आदत है।

अजीज कुरैशी की टिप्पणी पर क्या बोले सिंधिया?

कांग्रेस नेता और यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की विवादास्पद टिप्पणी कि मुसलमान एक सीमा से अधिक अपने खिलाफ ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे, के बारे में जब सिंधिया से पूछा गया तो उन्हों कहा कि चुनाव आते ही धर्म और जाति के नाम पर कांग्रेस के कई मुखौटे नजर आने लगते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस धार्मिक यात्रा की बात कर रही है, कल उन्होंने सागर में जाति जनगणना के बारे में बात की। सिंधिया स्पष्ट रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की घोषणा का जिक्र कर रहे थे कि अगर कांग्रेस मप्र में सत्ता में आए तो नई सरकार जाति जनगणना कराएगी।

'लोगों ने कई बार मुखौटे को हटाया लेकिन कांग्रेस ने कुछ भी नहीं सीखा'
गुना से पूर्व सांसद सिंधिया ने कहा, ‘‘धर्म और जाति का मुखौटा पहनना कांग्रेस की पुरानी आदत है। लोगों ने कई बार इस मुखौटे को हटा दिया है लेकिन कांग्रेस ने कुछ भी नहीं सीखा है। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी।" भाजपा शासित मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement