Thursday, April 18, 2024
Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कमलनाथ का बड़ा हमला, कहा- बीजेपी ने उन्हें दूल्हा तो बना दिया, दामाद नहीं बनने देगी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जोरदार हमला बोला है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 28, 2020 20:03 IST
Jyotiraditya Scindia, Jyotiraditya Scindia Kamal Nath, Madhya Pradesh Bypolls- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जोरदार हमला बोला है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जोरदार हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूल्हा तो बना दिया मगर कभी दामाद नहीं बनने देगी। राज्य में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में बड़ा मलेहरा और अशोकनगर में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ ने बुधवार को सिंधिया के ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के बयान पर तंज कसते हुए कहा ‘टाइगर जिंदा है नहीं, अब तो टाइगर शर्मिंदा है।’ 

‘शिवराज को झोला टांगकर मुंबई चले जाना चाहिए’

सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘आज शिवराज सिंह चौहान अपने 15 साल का और वर्तमान सात माह का हिसाब नहीं दे रहे हैं। रोज झूठ बोल रहे हैं, मुझे लगा था सत्ता से जाने के बाद वे सुधर जाएंगे लेकिन अब तो झूठ बोलने के साथ-साथ उन्होंने एक्टिंग भी शुरू कर दी है। कभी घुटनों के बल बैठ जाएंगे, कभी कहेंगे कि मैं तो झोला लेकर जा रहा हूं। इनकी कलाकारी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।’ कमलनाथ ने आगे कहा कि शिवराज कलाकारी में शाहरुख और सलमान खान को भी पीछे छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि इन्हें तो झोला टांगकर मुंबई चले जाना चाहिए, कम से कम कलाकारी में तो मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस के कोरोना संक्रमित होने पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कही ये बात
पढ़ें: कांग्रेस विधायक के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल होने पर भड़के कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान

‘बीजेपी ने प्रदेश को देश भर में कलंकित किया’
बीजेपी पर सौदेबाजी की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को देश भर में बिकाऊ राजनीति से कलंकित किया। उन्होंने कहा कि इनका बस चले तो ये पंचायत का चुनाव भी नहीं कराएं, नगर निगम का चुनाव भी नहीं कराएं, ये तो बोली से ही पार्षद और सरपंच चुन लें। बीजेपी के शासन काल का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘15 वर्ष की सरकार के बाद इन्होंने हमें कैसा प्रदेश सौंपा, जो किसानों की आत्महत्याओं में, महिलाओं पर अत्याचार में, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में नंबर वन था। कौन-सी चुनौतियां हमारे सामने नहीं थी? शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहता हूं कि बताएं बुंदेलखंड पैकेज का क्या हुआ? वे जान लें हमारी सरकार आ रही है, हम व्यापम, ई-टेंडर की तरह बुंदेलखंड पैकेज की पाई-पाई का भी हिसाब लेंगे।’

पढ़ें: नाले की सफाई के दौरान मिला इंसान से भी बड़ा 'चूहा', लोगों में दहशत
पढ़ें: एक छोटी-सी गलती से मालामाल हुआ शख्स, लॉटरी में जीत लिए 14.7 करोड़ रुपये

‘मैंने सौदेबाजी नहीं करने की गलती की’
अपनी सरकार के सवा साल का हिसाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘शिवराज सरकार में प्रदेश में निवेश नहीं आता था क्योंकि विश्वास का माहौल नहीं था। प्रदेश की पहचान माफिया, मिलावटखोरों और भ्रष्टाचार से थी। मैंने किसानों का कर्ज माफ कर, माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देकर, गौशाला बनाकर, कन्या विवाह की राशि बढ़ा कर, किसानों को आधी दर में बिजली देकर, पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिषत आरक्षण देकर, क्या कोई पाप-गलती-गुनाह किया? हां, मैंने एक गलती जरूर की कि मैंने सौदेबाजी नहीं की, मैं तो मुख्यमंत्री था सौदेबाजी कर सकता था, लेकिन प्रदेश का नाम कलंकित नहीं करना चाहता था, प्रदेश की पहचान बिकाऊ राजनीति के रूप में नहीं बनाना चाहता था।’ (IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement