Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश: राजगढ़ जिले में बोरवेल में 5 साल की बच्ची गिरी, CM ने ट्वीट कर दी जानकारी, बचाव अभियान जारी

राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में एक 5 वर्षीय बच्ची गहरे बोरवेल में गिर गई है। उसे बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी।

Adarsh Pandey Edited By: Adarsh Pandey
Updated on: December 05, 2023 22:28 IST
5 साल की बच्ची को बोरवेल से निकालने के लिए बचाव अभियान जारी- India TV Hindi
Image Source : ANI 5 साल की बच्ची को बोरवेल से निकालने के लिए बचाव अभियान जारी

राजगढ़ जिले में एक बच्ची बोरवेल में गिर गई है। बच्ची की उम्र केवल 5 वर्ष है। बता दें कि यह मामला बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव का है, जहां बच्ची बोरवेल में गिर गई है। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गई और बच्ची को बचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मौके पर SDRF, NDRF और जिला प्रशासन की टीम मौजूद है और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

CM ने ट्वीट कर दी जानकारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। SDRF, NDRF और जिला प्रशासन की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूं।'

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें कोई मासूम बच्चा या फिर बच्ची किसी बोरवेल में गिरे हो। ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इसी साल जून में सीहोर के एक गांव में ऐसी घटना हुई थी जिसमें सृष्टि नाम की एक बच्ची बोरवेल में गिर गई थी। सृष्टि को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई थी। उससे पहले मार्च में भी ऐसा एक मामला मध्य प्रदेश के ही विदिशा से सामने आया था। मार्च में 7 वर्षीय बच्चा जिसका नाम लोकेश था वो भी बोरवेल में गिर गया था। लोकेश को बोरवेल से बाहर निकालने में लगभग एक दिन लग गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें-

'मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था, न अब...', नए CM पर फैसले से पहले शिवराज ने जारी किया VIDEO

मध्यप्रदेश: "जुबान का पक्का हूं राजभवन में मुंह पर पोत लूंगा कालिख", कांग्रेस नेता ने बीजेपी की सीट को लेकर खाई थी ये अजीबोगरीब कसम

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement