Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. धार में परिवार को बंधक बनाकर डकैती, 10 डकैत घर में घुसे, 10 बाहर देते रहे पहरा, बकरी तक ले गए बदमाश

धार में परिवार को बंधक बनाकर डकैती, 10 डकैत घर में घुसे, 10 बाहर देते रहे पहरा, बकरी तक ले गए बदमाश

धार जिले के आदिवासी इलाके में हथियारों की नोंक पर बदमाशों ने परिवार को बंधकर बनाकर जमकर लूटपाट की। घर में बदमाशों ने कुछ नहीं छोड़ा। यहां तक की बकरी तक बदमाश उठा ले गए।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Mangal Yadav Published : Mar 26, 2025 16:22 IST, Updated : Mar 26, 2025 16:54 IST
पीड़ित परिवार
Image Source : INDIA TV पीड़ित लोग

धारः मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी में बदमाशों ने हथियार की नोंक पर एक परिवार को बंधक बनाया और जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने मोहल्ले वालों पर पत्थर बरसाए। जानकारी के अनुसार, कुक्षी तहसील के बाग नगर में बीती रात अज्ञात 20 हथियारबद्ध बदमाशों ने बाग के महाकालपुरा में रमेश सिसोदिया के घर पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक जमकर लूटपाट की। 

बकरी तक उठा ले गए बदमाश

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने डेढ़ किलो चांदी, डेढ़ लाख नगद, सोने की दो चेन, कान की झुमकियां टॉप्स, चांदी के पायजब, कंदौरा, तीन बकरियां, एक नई एलईडी, एक मोबाइल और कागजात लूट लिया। पीड़ित परिवार के घर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें घर के सारे सामान बिखरे नजर आ रहे हैं। इससे साफ नजर आ रहा है कि बदमाश मनमर्जी तरीके से लूटपाट को अंजाम दिए। 

दरवाजा तोड़कर घर में घुसे बदमाश

घटना के दौरान बदमाशों ने मोहल्ले वालों पर पत्थर बाजी कर उनको भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया। फरियादी के घर के लकड़ी के मुख्य द्वार पर सबल से दरवाजा तोड़कर 10 बदमाश अंदर घुसे और लूटपाट को अंजाम दिया। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पांच लोगों को आई गंभीर चोटें

जानकारी के अनुसार, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कुछ लोगों की जमकर पिटाई भी कर दी। पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ितों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि तीन पुरुष और दो महिलाओं के हाथों पर प्लास्टर लगे हुए हैं। एक शख्स खटिया पर भी बैठा हुआ जिसको काफी ज्यादा चोटें लगी हैं। फिलहाल वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement