
धारः मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी में बदमाशों ने हथियार की नोंक पर एक परिवार को बंधक बनाया और जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने मोहल्ले वालों पर पत्थर बरसाए। जानकारी के अनुसार, कुक्षी तहसील के बाग नगर में बीती रात अज्ञात 20 हथियारबद्ध बदमाशों ने बाग के महाकालपुरा में रमेश सिसोदिया के घर पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक जमकर लूटपाट की।
बकरी तक उठा ले गए बदमाश
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने डेढ़ किलो चांदी, डेढ़ लाख नगद, सोने की दो चेन, कान की झुमकियां टॉप्स, चांदी के पायजब, कंदौरा, तीन बकरियां, एक नई एलईडी, एक मोबाइल और कागजात लूट लिया। पीड़ित परिवार के घर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें घर के सारे सामान बिखरे नजर आ रहे हैं। इससे साफ नजर आ रहा है कि बदमाश मनमर्जी तरीके से लूटपाट को अंजाम दिए।
दरवाजा तोड़कर घर में घुसे बदमाश
घटना के दौरान बदमाशों ने मोहल्ले वालों पर पत्थर बाजी कर उनको भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया। फरियादी के घर के लकड़ी के मुख्य द्वार पर सबल से दरवाजा तोड़कर 10 बदमाश अंदर घुसे और लूटपाट को अंजाम दिया। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पांच लोगों को आई गंभीर चोटें
जानकारी के अनुसार, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कुछ लोगों की जमकर पिटाई भी कर दी। पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ितों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि तीन पुरुष और दो महिलाओं के हाथों पर प्लास्टर लगे हुए हैं। एक शख्स खटिया पर भी बैठा हुआ जिसको काफी ज्यादा चोटें लगी हैं। फिलहाल वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।