Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के वोट न कटें इसलिए असदुद्दीन ओवैसी ने नहीं उतारा उम्मीदवार, कहा- यह चुनाव संविधान बचाने के लिए

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के वोट न कटें इसलिए असदुद्दीन ओवैसी ने नहीं उतारा उम्मीदवार, कहा- यह चुनाव संविधान बचाने के लिए

2019 लोकसभा चुनाव में सोलापुर लोकसभा सीट में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा वंचित बहुजन अघाड़ी और AIMIM ने भी चुनाव लड़ा था। इस बार बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Apr 19, 2024 10:09 IST, Updated : Apr 19, 2024 10:09 IST
Rahul Gandhi and Asaduddin Owaisi- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी

Lok Sabha Election 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने महाराष्ट्र की सोलापुर सीट से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। उनकी पार्टी के अनुसार ज्यादा उम्मीदवार होने पर वोट बंट जाएंगे, जिसका फायदा बीजेपी को होगा। इससे बचने के लिए पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतार रही है। कुछ समय पहले एमआईएम की तरफ से ऐलान किया गया था कि सोलापुर सीट से चुनाव लड़ा जाएगा, उम्मीदवार की तलाश भी चल रही थी लेकिन अब इस फैसले को पीछे ले लिया गया है। 

एमआईएम की तरफ से दलील दी गई है कि इस बार का चुनाव संविधान बचाने के लिए लड़ा जा रहा है, ऐसे में वोट का बंटवारा न हो इसीलिए सोलापुर में समाज के कई वरिष्ठ लोगों के साथ चर्चा करने के बाद चुनाव न लड़ने का फैसला किया गया है।

सोलापुर के जातीय समीकरण

सोलापुर में 10.22 फीसदी आबादी मुसलमानों की है। इस सीट से कांग्रेस की तरफ से प्रणीति शिंदे और बीजेपी की तरफ से राम सातपूते मैदान में हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में एमआईएम और वंचित बहुजन अघाड़ी गठबंधन के उम्मीदवार की वजह से कांग्रेस यह सीट हार गई थी। यही वजह है कि इस बार असदुद्दीन ओवैसी और प्रकाश अंबेडकर दोनों नेताओं की पार्टियां इस सीट से चुनाव नहीं लड़ रही हैं। सोलापुर सीट में 7 मई को  मतदान होगा। 

विपक्षी गठबंध से बाहर है AIMIM

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा नहीं। काफी समय तक दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की खबरें आती रहीं, लेकिन कुछ दिन पहले ही दोनों पार्टी के नेताओं ने साफ किया है कि उनके बीच गठबंधन नहीं है। ओवैसी कह चुके हैं कि I.N.D.I.A. गठबंधन एलीटों का गठबंधन है और उसमें उन की एंट्री नहीं हो सकती। इसके बावजूद पर कांग्रेस उम्मीदवार का साथ दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

VIDEO: जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का इतना खूबसूरत नजारा नहीं देखा होगा, बैंड बाजे के साथ दुल्हन को लेकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा

'आपके बाजुओं और लाठियों में अभी इतनी ताकत नहीं कि...', नलिन सोरेन की धमकी पर भड़की सीता सोरेन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement