Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Assembly Election 2024: सीट बंटवारे से पहले ही ठाकरे सेना और कांग्रेस में ठनी, बांद्रा पूर्व से उद्धव ने उम्मीदवार का ऐलान किया

Maharashtra Assembly Election 2024: सीट बंटवारे से पहले ही ठाकरे सेना और कांग्रेस में ठनी, बांद्रा पूर्व से उद्धव ने उम्मीदवार का ऐलान किया

Maharashtra Assembly Election 2024: मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट पर शिवसेना उद्धव गुट ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। हालांकि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Niraj Kumar Published : Oct 18, 2024 9:30 IST, Updated : Oct 18, 2024 9:43 IST
उद्धव ठाकरे- India TV Hindi
Image Source : PTI उद्धव ठाकरे

मुंबई: विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही महाराष्ट्र की राजनीति गरमाने लगी है। विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के दो प्रमुख घटक दल कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के बीच ठन गई है। हालांकि एमवीए में अभी तक सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय भी नहीं हुआ है लेकिन दोनों दल मुंबई की बांद्रा (पूर्व) सीट को लेकर आमने-सामने आ गए हैं।

उद्धव की सेना ने किया प्रत्याशी का ऐलान

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) की तरफ से मुंबई की बांद्रा (पूर्व) सीट को लेकर उम्मीदवार के नाम ऐलान कर दिया गया है। उद्धव की शिवसेना ने यह ऐलान किया है कि वरुण सरदेसाई बांद्रा (पूर्व) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि वरुण सरदेसाई आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई हैं।वरुण सरदेसाई पिछले 14 साल से युवा सेना में काम कर रहे हैं और आदित्य ठाकरे के बेहद करीबी लोगों में माना जाते हैं।

कांग्रेस के कई नेता नाराज

शिवसेना ठाकरे की ओर से वरुण सरदेसाई के नाम का ऐलान करने किए जाने के बाद अब कांग्रेस के कई नेता नाराज हो गए हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली थी। 2019 में कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। वे यहां से मौजूदा विधायक हैं।

कांग्रेस के नेता लड़ना चाहते हैं चुनाव

ठाकरे सेना की दलील है कि शिवसेना यूबीटी ने अपने कोटे की चांदीवली सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी है इसीलिए कांग्रेस के कोटे की बांद्रा (पूर्व) सीट पर वरुण सरदेसाई चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि बांद्रा पूर्व मुस्लिम बहुल इलाका है। ठाकरे सेना के एक तरफा ऐलान से कांग्रेस के कई नेता नाराज हैं। बांद्रा पूर्व सीट से कांग्रेस के कई नेता चुनाव लड़ना चाहते है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement