Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बुरी फंसी महाराष्ट्र सरकार! अब पीछे पड़ा चुनाव आयोग; करेगा मामले की जांच

बुरी फंसी महाराष्ट्र सरकार! अब पीछे पड़ा चुनाव आयोग; करेगा मामले की जांच

चुनाव आयोग के जांच की दायरे में महाराष्ट्र की सरकार आ गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि वह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर जांच करेगा।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Shailendra Tiwari Published : Oct 17, 2024 11:36 IST, Updated : Oct 17, 2024 12:23 IST
Maharashtra- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र सरकार को लेकर चुनाव आयोग करेगी जांच

विधानसभा चुनाव की तारीख के सामने आते ही महाराष्ट्र की महायुति सरकार बुरी फंस गई है। महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग जांच शुरू करने जा रहा है। यह जांच आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर की जानी है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग की जांच के घेरे में है। 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है।

घोषणा के बाद जारी की सरकारी निविदाएं

जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद महाराष्ट्र सरकार ने अपनी सरकारी वेबसाइट पर करीब 200 सरकारी प्रस्ताव, नियुक्तियां और निविदाएं जारी कर दी, जबकि चुनाव आयोग की पीसी के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से राज्य सरकार को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी सरकारी निर्णय, आदेश और निविदा को प्रकाशित न करने का आदेश दिया गया था। पर सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और उसने वही किया जो उसे नहीं करना चाहिए था।

की आदेश की अनदेखी

बता दें कि राज्य सरकार ने आयोग के आदेश की अनदेखी की और मंगलवार रात और बुधवार सुबह के बाद कई निर्णय प्रकाशित किए। जब चुनाव आयोग ने इस पर चिंता जताई, तो सरकार ने जल्दबाजी में अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए गए कई निर्णय हटा दिए। अब इस मामले को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चोकालिंगम ने कहा कि हम अपलोड किए गए सरकारी प्रस्तावों के समय की जांच करेंगे और जांच करेंगे कि क्या इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है या नहीं?

कब होंगे चुनाव?

जानकारी दे दें कि इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन में चुनाव कराने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ रिजल्ट आएंगे। 

ये भी पढ़ें:

कार्यक्रम के बीच BJYM कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, कांग्रेस का एजेंडा फैलाने का आरोप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement