Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'हमारे सामने वक्फ बोर्ड नाम का संकट खड़ा है', नितेश राणे बोले- सनातन बोर्ड बनाई जाए

'हमारे सामने वक्फ बोर्ड नाम का संकट खड़ा है', नितेश राणे बोले- सनातन बोर्ड बनाई जाए

महाराष्ट्र के भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने वक्फ बोर्ड पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आज हमारे सामने वक्फ बोर्ड नाम का संकट खड़ा है। हमें सनातन बोर्ड बनाने की आवश्यकता है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Avinash Rai Published : Feb 21, 2025 03:26 pm IST, Updated : Feb 21, 2025 05:41 pm IST
Nitish rane remark on waqf board said We are facing a crisis called Waqf Board we should form Sanata- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK नितेश राणे बोले- सनातन बोर्ड बनाई जाए

भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री नितेश राणे ने सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जैसे मुसलमानों के पास वक्फ बोर्ड है, वैसे ही हिंदुओं के लिए सनातन बोर्ड बनाई जाए। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में संत गजानन महाराजा के जयंती कार्यक्रम में नितेश राणे पहुंचे थे। इस दौरान वहां भारी संख्या में साधु-संत मौजूद थे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा, 'आज इस बात की गरज है कि यह जो वक्फ बोर्ड नाम का हरा संकट हिंदुओं पर आया है। इसे रोकने की जरूरत अब आ पड़ी है।'

'सनातन बोर्ड की हो स्थापना', नितेश राणे ने दिया बयान

उन्होंने कहा, 'आज हमारे सामने वक्फ बोर्ड नाम का एक संकट खड़ा है। तो इसे रोकने के लिए यहां उपस्थित सभी धर्म गुरुओं से विनती करूंगा कि जगतगुरू के नेतृत्व में हिन्दू धर्म के रक्षण के लिए "सनातन बोर्ड" की स्थापना की जाए। हिन्दू धर्म के संरक्षण के लिए क्या कदम उठाए जाएं? क्या नियम बने? स्वामी नरेंद्र आपको भूमिका लेनी चाहिए। सनातन बोर्ड के जरिए जहां हिन्दू रहते हैं, उनके आसपास कब्जा किए एक-एक इंच जमीन वापस लेना है, जिस तरह केंद्र में मोदी जी हिंदुत्व की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं। उसी तरह देश में सनातन बोर्ड के जरिए हिंदुओं के जमीन का संरक्षण किया जाए, यही मेरी मांग है।'

लाउडस्पीकर के मुद्दे पर कही थी ये बात

बीते दिनों महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में विधायक, नेताओं और मंत्रियों की सुरक्षा में कटौती की गई थी। इस पर भाजपा नेता नितेश राणे ने बयान देते हुए कहा, 'थ्रेट परसेप्शन के आधार पर सिक्योरिटी दी जाती है। इसलिए तो उद्धव ठाकरे और संजय राउत को भी सुरक्षा दी गई है, नहीं तो लोग उन्हें अंडे और चप्पलों से मारेंगे। हमने इंफोर्समेंट कमेटी के माध्यम से एक टीम बनाई है।' उन्होंने कहा कि इलीगल फिशिंग बंद होनी चाहिए। आज से यह कमेटी काम शुरू कर रही है। बाहर से आने वाले लोगों से हमारे लोकल फिशिंग पर प्रभाव न पड़े, इसपर नजर रखी जाएगी। लाउडस्पीकर के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'मेरा कहना है कि ऐसा मत नवरात्रि और गणेश चतुर्थी पर ही क्यों आता है।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement