Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शर्मनाक! पुलिस इंस्पेक्टर ने दोस्त की बेटी को भेजी अश्लील फोटो, जब बात नहीं बनी तो बंदूक की नोक पर करने लगा गंदी हरकतें

शर्मनाक! पुलिस इंस्पेक्टर ने दोस्त की बेटी को भेजी अश्लील फोटो, जब बात नहीं बनी तो बंदूक की नोक पर करने लगा गंदी हरकतें

नागपुर से एक हैरान कर देने वाले खबर सामने आ रही है। यहां एक पुलिसकर्मी ने अपने ही दोस्त की बेटी पर गंदी नजरें डाल दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने लड़की को अपनी न्यूज फोटो तक भेज दी।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Shailendra Tiwari Published : May 21, 2024 14:56 IST, Updated : May 21, 2024 15:16 IST
प्रतिकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतिकात्मक फोटो

नागपुर पुलिस के एक पुलिस इंस्पेक्टर का गजब का कारनामा सामने आ रहा है। यहां पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी ही एक पुलिस मित्र की बेटी को पहले खुद की न्यूड फोटो भेजी और फिर उससे भी न्यूड फोटो मांगने लगा। जब बात नहीं बनी तो सर्विस रिवाल्वर की नोंक पर लड़की से अश्लील हरकतें करने लगा। अब अकोला पुलिस में तैनात आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ नागपुर के नंदनवन पुलिस थाने में युवती के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है।

56 साल का है आरोपी 

पुलिस के अनुसार, आरोपी पुलिस निरीक्षक धनंजय सायरे की उम्र 56 वर्ष है, वो अमरावती के धामनगांव निवासी है। फिलहाल आरोपी इंस्पेक्टर अकोला जिले के खदान पुलिस थाने में तैनात हैं जबकि पीड़ित लड़की की उम्र 22 वर्ष है और वो भी मूलतः अमरावती जिले की रहने वाली है, उसके पिता भी पुलिसकर्मी हैं। लड़की के पिता और आरोपी धनंजय सायरे एक ही बैच के एसआई हैं। इसी वजह से धनंजय का युवती के घर आना जाना था और आने-जाने की वजह से धनंजय की नजर युवती पर थी। इसी बीच, आरोपी धनंजय सायरे विभागीय परीक्षा देकर पुलिस निरीक्षक पद पर पहुंच गया। वहीं, युवती ने M.Tech की पढ़ाई की है, पर वह भी पुलिस अधिकारी बनना चाहती है। इसी वजह से नागपुर में रहकर स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रही है।

लड़की से करने लगा प्यार 

आरोपी सायरे और युवती के बीच पिछले 5 सालों से जान-पहचान है। इसी बीच आरोपी धनंजय युवती से एकतरफा प्यार करने लगा। उसे आईफोन गिफ्ट किया और कई बार आर्थिक मदद भी की। आरोपी सायरे नागपुर में आकर नियमित तौर पर लड़की से मिलता रहा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आरोपी धनंजय युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने लगा।

की न्यूड फोटो की मांग 

इतना ही नहीं आरोपी धनंजय ने खुद की न्यूड फोटो भेजकर युवती से भी न्यूड फोटो की मांग करने लगा। पर जब युवती ने खुद की न्यूड फोटो भेजने से इनकार कर दिया तो इससे नाराज धनंजय ने युवती को होटल में मुलाकात के लिए बुलाया। इस पर भी युवती ने इनकार कर दिया। बस इसी बौखलाहट में पुलिस इंस्पेक्टर युवती के घर पहुंच गया और शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा। लेकिन युवती के साफ मना किया तो धनंजय ने उस पर पिस्तौल तान दी। इस बीच युवती किसी तरह वहां से निकली और थाने में मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें:

हवा में हादसा! फ्लाइट की टक्कर से 36 फ्लेमिंगो बर्ड्स की हुई मौत, मुंबई के कई इलाकों से मृत मिलीं

मतदान केंद्र के टॉयलेट में मृत मिला शिवसेना यूबीटी का पोलिंग एजेंट, पुलिस जांच में जुटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement