अजित पवार के निधन के बाद शनिवार शाम को उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। महाराष्ट्र की राजनीति में सुनेत्रा पवार पहली महिला डिप्टी सीएम हैं। सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने बधाई दी है।
इस जिम्मेदारी को संभालने वाली पहली महिला- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वह इस जिम्मेदारी को संभालने वाली पहली महिला हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए अथक प्रयास करेंगी और स्वर्गीय अजीतदादा पवार के विजन को पूरा करेंगी।'
विकास यात्रा को नई गति प्रदान करेंगी- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सुनेत्रा अजित पवार जी को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई। पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व सीएम देवेंद्र फडणवीस के कुशल नेतृत्व में जारी महाराष्ट्र की विकास यात्रा को नई गति प्रदान करेंगी उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं।'
वक्त कठिन था...
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'वक्त कठिन था… लेकिन जिस धैर्य और उदात्त भाव से श्रीमती सुनेत्रा भाभी ने महाराष्ट्र के हित में निर्णय लिया है, वह प्रशंसनीय, साहसिक और उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करने वाला है।
अजितदादा की विरासत को समर्थ रूप से आगे बढ़ाएंगी- फडणवीस
यह शुभकामनाएं देने का अवसर नहीं है… लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वे अजितदादा की विरासत को समर्थ रूप से आगे बढ़ाएंगी। राज्य को पहली महिला उपमुख्यमंत्री मिली हैं और उनका यह कार्यकाल सफल रहेगा। भाजपा और महायुति सरकार के रूप में, इस कठिन समय में हम अजितदादा पवार के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।'
राज्यपाल ने दिलाई डिप्टी सीएम की शपथ
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिवंगत अध्यक्ष अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार (62) ने शनिवार को मुंबई में एक समारोह में महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई।
28 जनवरी को अजित पवार का हुआ निधन
बता दें कि अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन सरकार की प्रमुख घटक राकांपा ने सुनेत्रा पवार को अपने विधायक दल का नया नेता चुना। एनसीपी ने इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस पत्र को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को भेज दिया था।