Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Suzuki की बिक्री नवंबर 2020 में 1.7 प्रतिशत बढ़ी, बेची 153,223 यूनिट

Maruti Suzuki की बिक्री नवंबर 2020 में 1.7 प्रतिशत बढ़ी, बेची 153,223 यूनिट

कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों और उपभोक्ताओं की सभी सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा ध्यान रखते हुए सभी विनिर्माण, बिक्री और सर्विस ऑपरेशन का परिचालन निरंतर सुचारू रखने का प्रयास किया जा रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : December 01, 2020 12:36 IST
Maruti Suzuki sales increase by 1.7percent in November 2020- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Maruti Suzuki sales increase by 1.7percent in November 2020

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India) की बिक्री नवंबर, 2020 में 153,223 यूनिट की बिक्री की है। नवंबर, 2019 की तुलना में नवंबर, 2020 में कंपनी ने 1.7 प्रतिशत अधिक गाडि़यां बेची हैं। मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री में 138,956 यूनिट की घरेलू बिक्री और 5,263 यूनिट की अन्‍य ओईएम की बिक्री भी शामिल है। इसके अलावा नवंबर, 2020 में कंपनी ने 9004 यूनिट का एक्‍सपोर्ट भी किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी संपूर्ण वैल्‍यू चेन में शामिल सभी सदस्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य, सुरक्षा और कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों और उपभोक्‍ताओं की सभी सुरक्षा आवश्‍यकताओं को पूरा ध्‍यान रखते हुए सभी विनिर्माण, बिक्री और सर्विस ऑपरेशन का परिचालन निरंतर सुचारू रखने का प्रयास किया जा रहा है।

कंपनी की मिनी कारों अल्‍टो और एस-प्रेसो की बिक्री 15.1 प्रतिशत घटकर 22,339 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 26,306 इकाई रही थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 1.8 प्रतिशत घटकर 76,630 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 78,013 इकाई रही थी।

हालांकि, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 29.1 प्रतिशत बढ़कर 1,870 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 1,448 इकाई रही थी। इसी तरह यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 2.4 प्रतिशत बढ़कर 23,753 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 23,204 इकाई रही थी। नवंबर में कंपनी का निर्यात 29.7 प्रतिशत बढ़कर 9,004 इकाई पर पहुंच गया। नवंबर, 2019 में कंपनी ने 6,944 वाहनों का निर्यात किया था। 

नवंबर, 2020 के दौरान बिक्री का आंकड़ा निम्‍नलिखित है:

Maruti Suzuki sales increase by 1.7percent in November 2020

Image Source : MARUTI SUZUKI
Maruti Suzuki sales increase by 1.7percent in November 2020

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री नवंबर में 33 प्रतिशत बढ़ी

कृषि उपकरण विनिर्माता एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री नवंबर में 33 प्रतिशत बढ़कर 10,165 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 7,642 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 30.9 प्रतिशत बढ़कर 9,662 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 7,379 इकाई रही थी।

नवंबर में कंपनी का निर्यात 503 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 263 इकाई रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement