Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata Motors ने पेश की SUV लुक वाली नई Tiago NRG, कीमत है इसकी 6.57 लाख रुपये से शुरू

Tata Motors ने पेश की SUV लुक वाली नई Tiago NRG, कीमत है इसकी 6.57 लाख रुपये से शुरू

टियागो एनआरजी 181 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 15 इंच व्हील्स और रिट्यून्ड ससपेंशन के साथ आती है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 04, 2021 17:42 IST
Tata Motors launch Tiago NRG with price Rs 6.57 lakh- India TV Paisa
Photo:TATAMOTORSCARS@TWITTER

Tata Motors launch Tiago NRG with price Rs 6.57 lakh

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बुधवार को कहा कि उसने टिआगो रेंज का विस्तार करते हुए नए स्पोर्ट ट्रिम संस्करण टिआगो एनआरजी (Tiago NRG) को बाजार में पेश किया है। दिल्ली में इसकी कीमत 6.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। हैचबैक टियागो का नया स्‍पोर्टी वर्जन हाई ग्राउंड क्लियरेंस, बड़े टायर्स, बॉडी क्‍लैडिंग और रूफ रेल्‍स के साथ आता है, जो इसे एक एसयूवी लुक प्रदान करते हैं।

टाटा टिआगो एनआरजी 1200 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। गाड़ी में पांच गियर होंगे और यह ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी। गाड़ी को वैश्विक एनसीएपीए द्वारा चार सितारा सुरक्षा रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) राजन अंबा ने कहा कि टिआगो एनआरजी अपने नाम की तरह बहुत शक्तिशाली है। गाड़ी केवल बाहर से मजबूत ही नहीं बल्कि कई सुविधाओं से लैस भी है। उन्‍होंने कहा कि टियागो रेंज के साथ एनआरजी कंपनी को अपनी ब्रांड उपस्थिति बढ़ाने में मदद करेगी।

अंबा ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हमारे ग्राहक नई टियागो एनआरजी को भी उतना ही ज्‍यादा पसंद करेंगे, जितना उन्‍होंने टियागो को किया है। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में टिआगो की अबतक 3.5 लाख इकाई बेची हैं।

टियागो एनआरजी 181 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 15 इंच व्‍हील्‍स और रिट्यून्‍ड ससपेंशन के साथ आती है। अन्‍य फीचर्स के रूप में इसमें पुश बटन स्‍टार्ट, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोफोल्‍ड ओआरवीएम, ब्‍लैक इंटीरियर्स, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर वाइपर के साथ डिफॉगर शामिल हैं।  

कंपनी ने बताया कि टियागो एनआरजी को उपभोक्‍ताओं से प्रतिक्रिया लेने के बाद तैयार किया गया है। देश में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में हैचबैक कारों की हिस्‍सेदारी वर्तमान में 43 प्रतिशत है। टाटा मोटर्स के लिए, कुल बिक्री में हैचबैक मॉडल्‍स की हिस्‍सेदारी 46 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने की गुजरात में उत्‍पादन में कटौती करने की घोषणा...

यह भी पढ़ें: दो दिन की गिरावट के बाद सोने में तीसरे दिन आई तेजी, कीमत में भारी उछाल

यह भी पढ़ें: नई कार-मोटरसाइकिल खरीदने वालों के लिए आई खुशखबरी, इन वाहनों के लिए नहीं देना होगा अब रजिस्‍ट्रेशन चार्ज

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री 9 अगस्‍त को करोड़ों किसानों के खाते में डालेंगे पैसा, ऐसे चेक करें लिस्‍ट में अपना नाम

यह भी पढ़ें: RBI ने पुराने नोट व सिक्‍कों की खरीद-बिक्री करने वालों को किया सावधान

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले Lava लॉन्‍च करेगी 5G स्‍मार्टफोन, कीमत होगी इतनी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement