Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Volvo ने लॉन्‍च की अपनी नई SUV XC40 T4 R-Design, की है इसकी 39.9 लाख रुपए

Volvo ने लॉन्‍च की अपनी नई SUV XC40 T4 R-Design, की है इसकी 39.9 लाख रुपए

मनोरंजन के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले अनुकूलता के साथ 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंटेशन क्लस्टर दिया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Dec 13, 2019 03:05 pm IST, Updated : Dec 13, 2019 03:05 pm IST
Volvo Cars launches XC40 T4 R-Design SUV priced at Rs 39.9 lakh- India TV Paisa
Photo:VOLVO CARS

Volvo Cars launches XC40 T4 R-Design SUV priced at Rs 39.9 lakh

नई दिल्ली। स्वीडन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो कार्स ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक्ससी40 टी4 आर-डिजायन को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 39.9 लाख रुपए है।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह मॉडल भारत चरण-छह उत्सर्जन मानकों के अनुकूल होगा। इसमें दो लीटर इंजन है तथा यह कंपनी की कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्रौद्योगिकी पर आधारित है।

वोल्वो कार्स इंडिया के प्रबंध निदेशक चार्ल्स फ्रंप ने कहा कि एक्ससी40 टी4 आर-डिजायन एंट्री-लेवल एसयूवी क्षेत्र में पेट्रोल इंजन के साथ हमारी पहली पेशकश है। आर-डिजायन की हमारी आकर्षक कीमत इस श्रेणी में काफी पसंद की जाएगी।  वाहन में स्मार्ट फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग, पावर टेल गेट, हैंड्स-फ्री नियंत्रित पावर टेल गेट जैसे फीचर दिए गए हैं।

मनोरंजन के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्‍पल कारप्‍ले अनुकूलता के साथ 12.3 इंच इंस्‍ट्रूमेंटेशन क्‍लस्‍टर दिया गया है। इमसें टू जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, रियर और फ्रंट पार्क असिस्‍ट पायलेट के साथ अन्‍य कई फीचर्स दिए गए हैं।  

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement