नई दिल्ली। स्वीडन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो कार्स ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक्ससी40 टी4 आर-डिजायन को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 39.9 लाख रुपए है।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह मॉडल भारत चरण-छह उत्सर्जन मानकों के अनुकूल होगा। इसमें दो लीटर इंजन है तथा यह कंपनी की कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्रौद्योगिकी पर आधारित है।
वोल्वो कार्स इंडिया के प्रबंध निदेशक चार्ल्स फ्रंप ने कहा कि एक्ससी40 टी4 आर-डिजायन एंट्री-लेवल एसयूवी क्षेत्र में पेट्रोल इंजन के साथ हमारी पहली पेशकश है। आर-डिजायन की हमारी आकर्षक कीमत इस श्रेणी में काफी पसंद की जाएगी। वाहन में स्मार्ट फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग, पावर टेल गेट, हैंड्स-फ्री नियंत्रित पावर टेल गेट जैसे फीचर दिए गए हैं।
मनोरंजन के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले अनुकूलता के साथ 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंटेशन क्लस्टर दिया गया है। इमसें टू जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर और फ्रंट पार्क असिस्ट पायलेट के साथ अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं।