Tuesday, June 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अप्रैल में कंपनियों से डीलरशिप तक 3,48,847 यूनिट यात्री गाड़ियां हुईं डिस्पैच, जानें कितना हुआ फेरबदल

अप्रैल में कंपनियों से डीलरशिप तक 3,48,847 यूनिट यात्री गाड़ियां हुईं डिस्पैच, जानें कितना हुआ फेरबदल

पैसेंजर व्हीकल्स ने अप्रैल 2025 में 3.49 लाख यूनिट्स की अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की, जो अप्रैल 2024 की तुलना में 3. 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 15, 2025 13:20 IST, Updated : May 15, 2025 13:23 IST
अप्रैल में गाड़ियों की डिस्पैच में काफी उलटफेर देखने को मिला।
Photo:FILE अप्रैल में गाड़ियों की डिस्पैच में काफी उलटफेर देखने को मिला।

बीते महीने यानी अप्रैल 2025 में देशभर में ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स के प्लांट से डीलरशिप तक 3,48,847 यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स डिस्पैच किए गए। इसमें सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, उद्योग निकाय सियाम ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले अप्रैल 2024 में यात्री वाहनों की डिस्पैच 3,35,629 यूनिट थी। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल्स (यात्री वाहन खंड) ने अप्रैल 2025 में 3.49 लाख यूनिट्स की अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की, जो अप्रैल 2024 की तुलना में 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

टू व्हीलर की डिस्पैच 17% घटा

खबर के मुताबिक, हालांकि, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने एक बयान में कहा कि अप्रैल में कुल दोपहिया वाहनों की डिस्पैच साल-दर-साल 17 प्रतिशत घटकर 14,58,784 यूनिट रह गई। अप्रैल 2024 में बाइक, स्कूटर और मोपेड की थोक बिक्री 17,51,393 यूनिट रही। पिछले महीने स्कूटर की बिक्री 5,48,370 यूनिट रही, जो अप्रैल 2024 में 5,81,277 यूनिट से 6 प्रतिशत कम है। अप्रैल में मोटरसाइकिल डिस्पैच साल-दर-साल 23 प्रतिशत घटकर 8,71,666 यूनिट रह गई।

थोक बिक्री पिछले महीने 38,748 यूनिट रही

मोपेड की थोक बिक्री पिछले महीने 38,748 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 41,924 यूनिट की तुलना में 8 प्रतिशत कम है। मेनन ने कहा कि दोपहिया वाहन खंड में पिछले साल अप्रैल में उच्च आधार प्रभाव देखा गया, जबकि आने वाले महीनों में इसमें तेजी आने की संभावना है। तीन पहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने साल-दर-साल मामूली रूप से घटकर 49,441 यूनिट रह गई।

मेनन ने कहा कि ऑटो उद्योग ने अप्रैल 2025 से दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (ओबीडी) 2 विनियमन के दूसरे चरण की नई नियामक व्यवस्था को सुचारू रूप से अपना लिया है, इसके अलावा इस महीने से पूरे देश में ई-20 अनुरूप गैसोलीन वाहन भी शुरू कर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement