Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा एंड महिंद्रा की मौज, तीसरी तिमाही में मुनाफा 20% बढ़ा, जानें पूरी डिटेल

महिंद्रा एंड महिंद्रा की मौज, तीसरी तिमाही में मुनाफा 20% बढ़ा, जानें पूरी डिटेल

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए ऑटो सेगमेंट का राजस्व 23,391 करोड़ रुपये रहा, जो 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है, जबकि समेकित पीएटी 1,438 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 20 प्रतिशत अधिक है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 07, 2025 22:35 IST, Updated : Feb 07, 2025 22:35 IST
ऑटो सेगमेंट में तिमाही वॉल्यूम 2,45,000 यूनिट रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 16 प्रतिशत अधिक है
Photo:INDIA TV ऑटो सेगमेंट में तिमाही वॉल्यूम 2,45,000 यूनिट रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 16 प्रतिशत अधिक है।

घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शुक्रवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी को कर पश्चात समेकित लाभ (पीएटी) में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,181 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की। पीटीआई की खबर के मुताबिक, ऑटोमोबाइल कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,658 करोड़ रुपये का समेकित पीएटी पोस्ट किया था। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए राजस्व पिछले साल की समान तिमाही के 35,299 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत बढ़कर 41,470 करोड़ रुपये हो गया।

तीसरी तिमाही के लिए ऑटो सेगमेंट का राजस्व

खबर के मुताबिक, ऑटो सेगमेंट में तिमाही वॉल्यूम 2,45,000 यूनिट रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 16 प्रतिशत अधिक है, जबकि यूटिलिटी (यूवी) वॉल्यूम इस तिमाही के लिए 1,42,000 रहा। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए ऑटो सेगमेंट का राजस्व 23,391 करोड़ रुपये रहा, जो 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है, जबकि समेकित पीएटी 1,438 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 20 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि घरेलू ऑपरेशन शानदार प्रदर्शन कर रहा है। उम्मीद है कि कारोबार में गति बनी रहेगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय परिचालन कमजोर है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मैक्रो बाधाओं से प्रेरित है।

बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन पर ठोस प्रदर्शन

एमएंडएम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने कहा कि हमारे कारोबार निष्पादन में मजबूती का प्रदर्शन जारी रखते हैं। ऑटो और फार्म ने केंद्रित निष्पादन के दम पर बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन पर ठोस प्रदर्शन किया। टेकएम में बदलाव गति पकड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (एमएमएफएसएल) एसेट क्वालिटी और विकास प्राथमिकताओं को संतुलित करना जारी रखती है, मजबूत प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) की वृद्धि के दम पर सकल चरण (जीएस) 4 प्रतिशत से कम है।

एसयूवी राजस्व बाजार हिस्सेदारी में नंबर 1

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में, हम एसयूवी राजस्व बाजार हिस्सेदारी में 200 बीपीएस साल-दर-साल वृद्धि के साथ नंबर 1 थे। ऑटो सेगमेंट पीबीआईटी (ब्याज और करों से पहले लाभ) साल-दर-साल 120 आधार अंकों से बढ़ा है। एमएंडएम लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि हमने 44.2 प्रतिशत की उच्चतम Q3 ट्रैक्टर बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जो साल-दर-साल 240 बीपीएस की वृद्धि है, और फार्म पीबीआईटी साल-दर-साल 260 बीपीएस तक बढ़ा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement