Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Car Sale Data: Maruti Suzuki ने सितंबर में बेचीं सबसे अधिक कारें, 19 प्रतिशत बढ़ी कुल वाहनों की बिक्री

Car Sale Data: Maruti Suzuki ने सितंबर में बेचीं सबसे अधिक कारें, 19 प्रतिशत बढ़ी कुल वाहनों की बिक्री

September Car Sale: वाहन विनिर्माताओं से डीलरों को होने वाली आपूर्ति सुधरने और त्योहारों का मौसम आने से सितंबर में वाहनों की खुदरा बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ गई है।

India TV Business Desk Edited By: India TV Business Desk
Updated on: October 04, 2022 15:31 IST
यात्री वाहनों की...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी

Highlights

  • पिछले एक दशक का सबसे अच्छा त्योहारी मौसम रहने की उम्मीद
  • मारुति सुजुकी ने बेचीं सबसे अधिक गाड़ी
  • सितंबर में 19 प्रतिशत बढ़ी वाहनों की बिक्री

September Car Sale: वाहन विनिर्माताओं से डीलरों को होने वाली आपूर्ति सुधरने और त्योहारों का मौसम आने से सितंबर में वाहनों की खुदरा बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ गई है। वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने मंगलवार को सितंबर बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा था कि पिछले महीने कुल खुदरा बिक्री 14,64,001 इकाइयों की हुई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 13,19,647 इकाई रही थी। फाडा ने कहा कि अक्टूबर के महीने में खुदरा बिक्री की संख्या इससे भी अधिक रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान दशहरा और दिवाली के त्योहार होने से उपभोक्ताओं की मांग अधिक रहने की उम्मीद है। 

पिछले एक दशक का सबसे अच्छा त्योहारी मौसम रहने की उम्मीद

डीलरों को इस महीने यात्री वाहन खंड में पिछले एक दशक का सबसे अच्छा त्योहारी मौसम रहने की उम्मीद है। हमें इस महीने बिक्री में और तेजी आने की स्थिति बनती हुई दिख रही है। ट्रैक्टर एवं कुछ तिपहिया वाहनों को छोड़कर बाकी सभी वाहन खंडों ने सितंबर के महीने में बेहतर बिक्री आंकड़े दर्ज किए। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 2,60,556 इकाई जबकि सितंबर 2021 में 2,37,502 वाहन बिके थे। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने एक बयान में कहा, "सेमीकंडक्टर की आपूर्ति सुधरने से कारों की उपलब्धता बेहतर होने और आधुनिक खूबियों से लैस नए मॉडलों की पेशकश से उपभोक्ता अपना पसंदीदा वाहन खरीदने के लिए डीलरों के पास बड़ी संख्या में आए हैं।" 

Maruti Suzuki

Image Source : INDIA TV
Maruti Suzuki ने सितंबर में बेचीं सबसे अधिक कारें

मारुति सुजुकी ने बेचीं सबसे अधिक गाड़ी

यात्री वाहन खंड में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1,03,912 इकाइयों की खुदरा बिक्री की जबकि हुंडई मोटर इंडिया ने 39,118 और टाटा मोटर्स ने 36,435 इकाइयों की बिक्री की। इसी तरह दोपहिया वाहनों की पंजीकरण भी सितंबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 10,15,702 इकाई हो गया जबकि एक साल पहले यह संख्या 9,31,654 थी। सिंघानिया ने कहा कि एंट्री-लेवल बाइक खंड में सबसे ज्यादा उछाल देखी गई। दोपहिया वाहन खंड में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 2,84,160 इकाइयों के साथ सबसे आगे रही। हीरो मोटोकॉर्प 2,50,246 वाहनों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। 

 सितंबर में 19 प्रतिशत बढ़ी वाहनों की बिक्री 

फाडा के मुताबिक, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर में 19 प्रतिशत बढ़कर 71,233 इकाई हो गई जो एक साल पहले 59,595 इकाई थी। इस खंड में टाटा मोटर्स 28,615 वाहनों की बिक्री के साथ सबसे आगे रही। हालांकि ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री मामूली गिरावट के साथ 52,595 इकाई रही। वहीं तिपहिया खंड में बजाज ऑटो 19,474 वाहनों की बिक्री के साथ सबसे आगे रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement