Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ओला इलेक्ट्रिक Roadster X बाइक की डिलीवरी इस दिन से करेगी शुरू, जानें कितनी है कीमत

ओला इलेक्ट्रिक Roadster X बाइक की डिलीवरी इस दिन से करेगी शुरू, जानें कितनी है कीमत

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने खुद इसकी जानकारी शेयर की है। कस्टमर्स को अब जल्द ही उनकी बुक की गई ये बाइक डिलीवर हो सकेगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 21, 2025 7:01 IST, Updated : May 21, 2025 7:15 IST
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X
Photo:OFFICIAL WEBSITE ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X

इलेक्ट्रिक बाइक की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। मार्केट में अब आपको ओला इलेक्ट्रिक की नई बाइक Roadster X की डिलीवरी जल्दी मिलने की संभावना है। कंपनी ने कहा है कि वह आगामी शुक्रवार (23 मई) से अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स’ की सप्लाई शुरू करेगी। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने खुद यह जानकारी शेयर की है। पिछले साल अगस्त में अग्रवाल ने रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखने की घोषणा की थी।

कितनी है कीमत

भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि रोडस्टर एक्स की सप्लाई इस शुक्रवार से शुरू हो रही है। ग्राहकों को हमारी बाइक का अनुभव करते हुए देखने को लेकर उत्साहित हूं। आपको बता दें, रोडस्टर एक्स सीरीज के तहत ‘रोडस्टर एक्स’ मॉडल की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है जबकि रोडस्टर एक्स+ 4.5 किलोवाट घंटा बैटरी वाले मॉडल की कीमत 1,04,999 रुपये और रोडस्टर एक्स+ 9.1 किलोवाट घंटा बैटरी वाले मॉडल की कीमत 1,54,999 रुपये रखी गई है।

बैटरी पैक ऑप्शन और रेंज

  • रोडस्टर एक्स के बेस वैरिएंट में 2.5 kWh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 140 किमी तक की रेंज देगी।
  • मिड-स्पेक मॉडल में 3.5 kWh की बैटरी है जो फुल चार्ज में 196 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
  • टॉप-स्पेक मॉडल में 4.5 kWh बैटरी पैक है जो फुल चार्ज में 252 किमी की रेंज देगी।
  • रोडस्टर X+ भी पेश की है जो 4.5 kWh बैटरी और 9.1 kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है जो क्रमश: 252 किमी और 501 किमी की रेंज देगी।

बाइक में है ये खास

  • रोडस्टर एक्स में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एडवांस्ड रीजन, क्रूज कंट्रोल, टीपीएमएस और ओटीए अपडेट जैसे फीचर्स हैं।
  • बाइक में तीन राइडिंग मोड - स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको हैं। रोडस्टर एक्स+ एनर्जी इनसाइट्स, एडवांस्ड रीजन, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स मोड से भी लैस है।
  • ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 4.3 इंच की एलसीडी स्क्रीन से लैस है।
  • बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक्स का सेट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement