Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 80 के दशक की पॉपुलर ऑटो कंपनी LML करने जा रही है भारत में वापसी, 29 सितंबर को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के साथ रखेगी कदम

80 के दशक की पॉपुलर ऑटो कंपनी LML करने जा रही है भारत में वापसी, 29 सितंबर को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के साथ रखेगी कदम

LML: अगर आपको 80 के दशक की टू-व्हीलर बाइक या स्कूटर याद हो तो आपको एलएमएल (LML) की गाड़ियां जरूर याद होगी। आपकी याद को ताजा करने के लिए कंपनी वापस से भारतीय मार्केट (Indian Market) में एंट्री लेने जा रही है।

Edited By: India TV Business Desk
Published : Aug 30, 2022 13:29 IST, Updated : Aug 30, 2022 13:29 IST
80 के दशक की ऑटो कंपनी LML...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV 80 के दशक की ऑटो कंपनी LML करेगी भारत में वापसी

LML: अगर आपको 80 के दशक की टू-व्हीलर बाइक या स्कूटर याद हो तो आपको एलएमएल (LML) की गाड़ियां जरूर याद होगी। आपकी याद को ताजा करने के लिए कंपनी वापस से भारतीय मार्केट (Indian Market) में एंट्री लेने जा रही है। 29 सितंबर 2022 को कंपनी तीन नए इलेक्ट्रिक (Electric) टू-व्हीलर के साथ कदम रखेगी। भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हब बन गया है। दुनिया की सभी छोटी-बड़ी कंपनियां भारत में व्यापार करना चाह रही है। केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicle) पर सब्सिडी भी दे रही है।

80 के दशक में ग्राहकों में थी पॉपुलर

शुरुआती दौर में कंपनी का फोकस ई-हाइपरबाइक, ई-बाइक और ई-स्कूटर पर होगा। एलएमएल इलेक्ट्रिक के एमडी और सीईओ डॉ. योगेश भाटिया (Yogesh Bhatia) ने कहा है कि वह भारतीय बाजार को लेकर बेहद उत्साहित हैं वह चाहते हैं कि जैसे 80-90 के दशक में कंपनी ग्राहकों की पहली पसंद हुआ करती थी। उस मुकाम पर कंपनी को पहुंचाया जाए।

29 सितंबर को होगी लॉन्च

लॉन्चिग के बारे में जानकारी देते हुए उन्होनें कहा कि हमारे पहले 3 इलेक्ट्रिक वाहनों को 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। जहां हम ये सुनिश्चित करेंगे कि इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य कैसा होने वाला है और इसे हाई क्लास टेक्नोलॉजी की मदद से कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। हमें उम्मीद है कि हमारी गाड़ी भारतीय बाजार में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली वाहनों की लिस्ट में जल्द शामिल होगी। 

डिजाइन को धांसू लुक देने की कोशिश

कंपनी का दावा है कि उसने इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में उन्नत किस्म की इंजीनियरिंग तकनीक का प्रयोग किया है। साथ ही कंपनी के डिजाइन को धांसू लुक देने की कोशिश की गई है। कंपनी अपने यूएसपी को मजबूत करने की दिशा में भी कार्य कर रही है। 

कैसा है एलएमएल का इतिहास

1972 में LML (पूर्व में लोहिया मशीनरी लिमिटेड) की स्थापना हुई थी। यह एक प्रमुख भारतीय दोपहिया निर्माण कंपनी है, जो स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड के साथ-साथ पुर्जों और सहायक उपकरण के उत्पादन और बिक्री का बिजनेस करती है। कानपुर में कंपनी का मुख्यालय है। कंपनी अमेरिका, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, न्यूजीलैंड सहित दुनिया के विभिन्न देशों में अपने प्रोडक्ट का निर्यात करती है। कंपनी का 80-90 के दशक में भारतीय बाजार में जलवा हुआ करता था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement