Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रॉयल एनफील्ड 650 ने लॉन्च किए थंडर और लाइटनिंग के स्पेशल एडिशन, जानिए इन दमदार गाड़ियों के जबरदस्त फीचर

रॉयल एनफील्ड 650 ने लॉन्च किए थंडर और लाइटनिंग के स्पेशल एडिशन, जानिए इन दमदार गाड़ियों के जबरदस्त फीचर

2023 रॉयल एनफील्ड 650 के स्पेशल एडिशन में 650 सीसी मोटरसाइकिलों के समान फीचर्स की सुविधा होने की उम्मीद है। एक्सेसरीज का परपस मोटरसाइकिलों में स्टाइल और फन को एक साथ लाना है।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Feb 23, 2023 21:15 IST, Updated : Feb 23, 2023 21:15 IST
Royal Enfield 650- India TV Paisa
Photo:ROYAL ENFIELD रॉयल एनफील्ड 650 के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च

Royal Enfield:  रॉयल एनफील्ड ने ब्रिटेन और पूरे यूरोप में 650 लाइटनिंग और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 थंडर के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। 2023 रॉयल एनफील्ड 650 के स्पेशल एडिशन में 650 सीसी मोटरसाइकिलों के समान फीचर्स की सुविधा होने की उम्मीद है। एक्सेसरीज का परपस मोटरसाइकिलों में स्टाइल और फन को एक साथ लाना है।

थंडर और लाइटनिंग वेरिएंट

थंडर और लाइटनिंग के स्पेशल वेरिएंट रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 हैं। अधिक दिलचस्प बात यह है कि स्पेशल एडिशन एक्सेसरीज पैक 650 ट्विन्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। रॉयल एनफील्ड की आरई इंटरसेप्टर 650 लाइटनिंग वेरिएंट और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 थंडर वेरिएंट अलग से मिलता है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 लाइटनिंग में सॉफ्ट पैनियर्स, सीएनसी मशीन वाले पार्ट, एक संप गार्ड, टूरिंग सीट और बहुत कुछ जैसे सामान मिलते हैं।

रॉयल एनफील्ड 650 लाइटनिंग वेरिएंट

  • आरई इंटरसेप्टर 650 लाइटिंग वेरिएंट में इंजन गार्ड, टूरिंग सीट, एल्युमीनियम सम्प गार्ड, लंबा फ्लाईस्क्रीन, टूरिंग मिरर, रिमूवेबल सॉफ्ट पैनियर का सेट और सीएनसी-मशीन ऑयल फ्यूल कैप जैसी कई पॉवरफुल फीचर्स हैं।
  • इंटरसेप्टर के सिंगल-टोन कलर वेरिएंट की यूके में कीमत 6.47 लाख रुपये से शुरु होती है।  रॉयल एनफील्ड 650 थंडर एडिशन में बार-एंड मिरर, एक छोटा टिंटेड फ्लाईस्क्रीन, सॉफ्ट पैनियर्स, कॉम्पैक्ट इंजन गार्ड है।

रॉयल एनफील्ड 650 थंडर वेरिएंट

  • आरई कॉन्टिनेंटल जीटी 650 थंडर वेरिएंट में टूरिंग सीट्स, कॉम्पैक्ट इंजन गार्ड, एक सम्प गार्ड, एक छोटा, टिंटेड फ्लाईस्क्रीन, सीएनसी मशीनी बार-एंड मिरर और एक ऑयल फिलर कैप है।
  • सिंगल-टोन कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत यूके में लगभग 6.67 लाख रुपये बताई गई है।
  • दोनों मोटरसाइकिलों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 649 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ आती है।
  • 7,150 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 5,250 आरपीएम पर 52 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स ऐड किया गया है।
  • बाइक में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स हैं, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स से आती है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement