Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. SKODA OCTAVIA RS बुकिंग के लिए हो गई ओपन, इतने पैसे में अपने नाम से करा सकेंगे रिजर्व, सिर्फ 100 कार बेचेगी कंपनी

SKODA OCTAVIA RS बुकिंग के लिए हो गई ओपन, इतने पैसे में अपने नाम से करा सकेंगे रिजर्व, सिर्फ 100 कार बेचेगी कंपनी

स्कोडा ऑक्टाविया RS अपनी परफॉर्मेंस, डिजाइन और एक्सक्लूसिविटी के साथ भारतीय बाजार में खूब चर्चा में रहने वाली है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 06, 2025 11:16 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 11:16 pm IST
SKODA Octavia RS कार- India TV Paisa
Photo:SKODA SKODA Octavia RS कार

स्कोडा ऑक्टाविया RS की बुकिंग्स अब आधिकारिक तौर पर खुल गई हैं। यह सेडान भारतीय बाजार में बेहद सीमित संख्या में, केवल 100 यूनिट्स ही उपलब्ध कराई जाएगी। अगर आप इस खास मॉडल को अपने नाम से रिजर्व करना चाहते हैं, तो 2.50 लाख रुपये की रकम देकर आप इसे बुक कर सकते हैं। ऑक्टाविया RS का डिज़ाइन स्टैंडर्ड ऑक्टाविया से कहीं ज्यादा एग्रेसिव है। एक्सटीरियर में नए ग्लॉस ब्लैक एक्सेंट्स दिए गए हैं, एयर इंटेक्स बड़े किए गए हैं ताकि इंजन को ज्यादा हवा मिल सके। ग्रिल में हनीकॉम्ब मेष है और एलॉय व्हील्स भी बड़े साइज के हैं। पीछे की ओर ‘RS’ बैजिंग और ब्लैक फिनिश्ड एग्जॉस्ट टिप्स भी मिलेंगे।

इंटीरियर में स्पोर्टी बदलाव किए गए हैं। इसमें स्पोर्ट सीट्स हैं जो तेज मोड़ों में ड्राइवर को मजबूती से पकड़ती हैं और कंट्रास्ट स्टिचिंग भी दी गई है। फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। डैशबोर्ड के बीच में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स

ऑक्टाविया RS में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 261 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। इसमें 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं ताकि ड्राइवर मैनुअल कंट्रोल ले सके। यह वही इंजन है जो वोक्सवैगन गोल्फ GTI में भी मिलता है, साथ ही यह MQB Evo प्लेटफॉर्म पर आधारित है। स्कोडा ने ऑक्टाविया RS की टॉप स्पीड को 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित किया है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 6.4 सेकंड में पकड़ सकती है।

भारत में कितनी यूनिट्स आएंगी?

भारत में इस मॉडल की सिर्फ 100 यूनिट्स ही उपलब्ध कराई जाएंगी, जो इसे बेहद खास और एक्सक्लूसिव बनाती हैं। सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है। ऑक्टाविया RS में कई एयरबैग्स और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस तकनीकें मिलेंगी, जैसे थकान का पता लगाने वाली टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक पार्किंग और रिमोट पार्किंग की सुविधा। इसके अलावा, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS, और EBD जैसे सुरक्षा फीचर्स भी उपलब्ध होंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement