Wednesday, November 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tesla ने लॉन्च किया Model Y और Model 3 का सस्ता वैरिएंट, चेक करें सभी वैरिएंट्स की कीमतें

Tesla ने लॉन्च किया Model Y और Model 3 का सस्ता वैरिएंट, चेक करें सभी वैरिएंट्स की कीमतें

टेस्ला को उम्मीद है कि ये नए और सस्ते मॉडल धीमी पड़ती बिक्री को दोबारा ऊपर ले जाने में मदद करेंगे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 08, 2025 11:38 am IST, Updated : Oct 08, 2025 11:38 am IST
tesla, tesla model y, tesla model y standard, tesla model y standard price, tesla model 3, tesla mod- India TV Paisa
Photo:TESLA न्यूयॉर्क में रहने वाले लोगों को और भी सस्ती पड़ेगी नई कार

अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला ने अपने दो मॉडल- Model Y और Model 3 के स्टैंडर्ड वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इन नए मॉडलों को काफी कम कीमतों पर लॉन्च किया गया है। दरअसल, इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री की बाकी कंपनियों से चल रही जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच टेस्ला की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई है। टेस्ला ऐसे मुश्किल समय में अपनी बाजार हिस्सेदारी वापस हासिल करने की कोशिश में ही नए और सस्ते वैरिएंट लेकर आई है।

क्या होगा सस्ते स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत

नए मॉडल ‘वाई’ की कीमत 39,990 डॉलर है जिसमें साधारण इंटीरियर है। मॉडल वाई में प्रीमियम रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत 44,990 डॉलर, प्रीमियम ऑल-व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत 48,990 डॉलर और परफॉर्मेंस ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत 57,490 डॉलर है। वहीं दूसरी ओर, टेस्ला ने अपने मॉडल 3 के सस्ते स्टैंडर्ड वैरिएंट की भी घोषणा की है, जिसकी कीमत 36,990 अमेरिकी डॉलर है। मॉडल 3 के प्रीमियम रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत 42,490 डॉलर, प्रीमियम ऑल-व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत 47,490 डॉलर और परफॉर्मेंस ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत 54,990 डॉलर है।

न्यूयॉर्क में रहने वाले लोगों को और भी सस्ती पड़ेगी नई कार

राज्य छूट का लाभ उठाने के पात्र न्यूयॉर्क के निवासियों के लिए मॉडल वाई स्टैंडर्ड की कीमत 35,000 अमेरिकी डॉलर से कम होगी। इन मॉडल के जरिए विदेशी इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मैन्यूफैक्चरर्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा और कंपनी के को-फाउंडर इलॉन मस्क विरोधी बहिष्कार के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी। 

टेस्ला के शेयरों में गिरावट

टेस्ला को उम्मीद है कि ये नए और सस्ते मॉडल धीमी पड़ती बिक्री को दोबारा ऊपर ले जाने में मदद करेंगे। हालांकि, टेस्ला के निवेशक इन नए मॉडलों के बावजूद कंपनी के शेयर बेच रहे हैं। मंगलवार को नए मॉडल लॉन्च होने के बावजूद, टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement