
Big Allowancement for youth in Budget 2020
नई दिल्ली। नया उद्यम शुरू करने वालों के लिए भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2020-2021 में बड़ी घोषणा की। नया उद्यम शुरू करने की चाहत रखने वाले युवाओं को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि 'निवेश मंजूरी प्रकोष्ठ' बनाया जाएगा, जिससे पीएम मोदी के स्टार्ट अप इंडिया (Startup India) योजना को पंख लगेंगे। युवाओं के बेहतर रोजगार मुहैय्या कराने को लेकर मोदी सरकार लगातार नए-नए कदम उठा रही है, जिससे रोजगार के साथ-साथ नए स्टार्ट अप को बढ़ावा मिले।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपने बजट 2020-2021 भाषण में कहा कि निवेश मंजूरी प्रकोष्ठ से नया उद्यम शुरू करने वालों को हर तरह की मदद मिलेगी। गौरतलब है कि, आर्थिक सर्वेक्षण 2020 में नए व्यापार शुरू करने को लेकर चिंता जताई गई थी। हालांकि मोदी सरकार नए स्टार्ट अप के लिए तरह-तरह के प्रयोग कर रही है।