Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. Budget 2018: 10 करोड़ परिवारों को इलाज के लिए कैसे मिलेंगे 5-5 लाख? सिर्फ 2000 करोड़ का है बजट

Budget 2018: 10 करोड़ परिवारों को इलाज के लिए कैसे मिलेंगे 5-5 लाख? सिर्फ 2000 करोड़ का है बजट

इस योजना के तहत बजट में सिर्फ 2000 करोड़ रुपए का आबंटन किया गया है। बजट पेश होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री ने शाम को जो प्रेस वार्ता रखी थी उसमें यह जानकारी दी गई है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : February 01, 2018 19:06 IST
Health insurance- India TV Paisa
Only Rs 2000 crore allocated for Health insurance for 10 crore families

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना के तहत इलाज के लिए 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। लेकिन इस योजना के तहत बजट में सिर्फ 2000 करोड़ रुपए का आबंटन किया गया है। बजट पेश होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री ने शाम को जो प्रेस वार्ता रखी थी उसमें यह जानकारी दी गई है।

हालांकि प्रेस वार्ता के दौरान यह भी कहा गया है कि जो 2000 करोड़ रुपए का आबंटन किया गया है वह शुरुआती तौर पर है, बाद में इस योजन के तहत आबंटन बढ़ाया जाएगा और पहली अप्रैल 2018 से देश में यह योजना लागू कर दी जाएगी।

प्रेस वार्ता के दौरान वित्त मंत्री के साथ आए वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि योजना का पूरा खाका अभी बनकर तैयार नहीं है, इसपर तेजी से काम हो रहा है, इस योजना के तहत कैशलेस तरीके से पेमेंट होगी या फिर किसी दूसरे तरीके से पेमेंट की जाएगी, इसपर भी योजना बनना अभी बाकी है। योजना को किसी इंश्योंरेंस कंपनी के जरिए अमलीजामा पहनाया जाएगा या किसी ट्रस्ट के जरिए, इसपर भी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement