Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पोटेशियम ब्रोमेट को खाद्य उत्पादों में मिलाने पर रोक की तैयारी

पोटेशियम ब्रोमेट को खाद्य उत्पादों में मिलाने पर रोक की तैयारी

सरकार अगले 15 दिन में पोटेशियम ब्रोमेट के खाद्य मिश्रण के रूप में इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा सकती है क्यों कि इसे खाद्य मिश्रणों की सूची से हटा दिया है।

Abhishek Shrivastava
Published : May 24, 2016 09:16 pm IST, Updated : May 24, 2016 09:17 pm IST
पोटेशियम ब्रोमेट को खाद्य उत्पादों में मिलाने पर रोक की तैयारी, खतरनाक रसायनों पर सख्‍त हुई सरकार- India TV Paisa
पोटेशियम ब्रोमेट को खाद्य उत्पादों में मिलाने पर रोक की तैयारी, खतरनाक रसायनों पर सख्‍त हुई सरकार

नई दिल्ली। सरकार अगले 15 दिन में पोटेशियम ब्रोमेट के खाद्य मिश्रण के रूप में इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है, क्‍योंकि खाद्य मानक विनियामक ने स्वीकृत खाद्य मिश्रणों की सूची से हटा दिया है। गौर तलब है कि सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायर्नमेंट (सीएसई) के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि ब्रेड या डबलरोटी में कैंसर पैदा करने वाले रसायनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI) के मुख्य कार्यकारी पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि खाद्य कारोबार में पोटेशियम ब्रोमेट उन 11,000 मिश्रणों में है जिनकी अनुमति है। सावधानी से विचार के बाद एफएसएसएआई ने पोटेशियम ब्रोमेट को मिश्रण वाली सूची से हटाने का फैसला किया है। नियामक ने स्वास्थ्य मंत्रालय से पोटेशियम ब्रोमेट को अनुमति वाले खाद्य मिश्रण की सूची से हटाने की सिफारिश की है। सीएसई ने कल कहा था कि आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले 38 ब्रेड ब्रांडों (पाव और बन सहित) में से 84 फीसदी में पोटेशियम ब्रोमेट और पोटेशियम आयोडेट पाया गया है। कई देशों में इनके इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके मंत्रालय ने एफएसएसएआई से मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट देने को कहा है। वे रिपोर्ट पेश करने जा रहे हैं। मंत्रालय उसी के आधार पर उचित कदम उठाएगा। रिपोर्ट आने के तत्काल बाद हम कार्रवाई करैंगे।

यह भी पढ़ें- बाजार में मिलने वाली ब्रेड में खतरनाक रसायन, CSE ने 84 फीसदी नमूनों में पाया पोटेशियम ब्रोमेट

अधिसूचना के बारे में अग्रवाल ने कहा कि FSSAI ने इस बारे में अपनी सिफारिश स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी है। इसे मंत्रालय जारी करेगा। इसमें एक या दो सप्ताह का समय लगेगा। इस बीच, उद्योग मंडल एसोचैम ब्रेड विनिर्माताओं के समर्थन उतर आया। एसोचैम ने कहा कि पोटेशियम ब्रोमेट का इस्तेमाल FSSAI की पूरी जानकारी में किया जा रहा है और एनजीओ का शोध निष्कर्ष भय पैदा करने का प्रयास है। उद्योग मंडल ने कहा कि एनजीओ एक मुक्त नियामक है। लेकिन उनको यह समझना चाहिए कि उनके रिपोर्ट सिर्फ उद्योग को निशाना बनाने वाली नहीं होनी चाहिए। जहां सरकार कारोबार की स्थिति सुगम करने का प्रयास कर रही है और इंस्पेक्टर राज में ढील दे रही है वहीं एनजीओ की नीति कई बार नुकसान पहुंचाने वाली होती है। एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा कि इस तरह की धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है, जैसे सभी ब्रेड विनिर्माता जानबूझकर लोगों को खतरे में डाल रहे हैं। मैगी नूडल्स के मामले में भी यही हुआ था।

यह भी पढ़ें- मैगी प्रभाव: FSSAI की नूडल्स के लिए नए नियम बनाने की योजना, तय होंगे नए गुणवत्‍ता मानक

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement