Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्‍ली में सस्‍ता होगा घर खरीदना, केजरीवाल सरकार ने सर्कल रेट 20 प्रतिशत घटाया

दिल्‍ली में सस्‍ता होगा घर खरीदना, केजरीवाल सरकार ने सर्कल रेट 20 प्रतिशत घटाया

सभी तरह की कॉलोनियों और क्षेत्रों में रिहायशी, वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों के लिए सर्कल रेट में कटौती की घोषणा दिल्ली सरकार ने की है। यह कटौती 30 सितंबर, 2021 तक लागू रहेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 05, 2021 19:28 IST
Delhi government reduced circle rates of residential, commercial and industrial properties by 20 per- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

Delhi government reduced circle rates of residential, commercial and industrial properties by 20 per cent

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली सरकार ने शुक्रवार को रिहायशी, वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों के लिए सभी इलाकों में सर्कल रेट 20 प्रतिशत घटाने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से अब दिल्‍ली में घर खरीदना सस्‍ता हो जाएगा। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रीमंडल की बैठक में सर्कल रेट घटाने का फैसला लिया गया।

दिल्‍ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सभी तरह की कॉलोनियों और क्षेत्रों में रिहायशी, वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों के लिए सर्कल रेट में कटौती की घोषणा दिल्‍ली सरकार ने की है। यह कटौती 30 सितंबर, 2021 तक लागू रहेगी।

मनीष सिसोदिया ने ट्विट करते हुए कहा ''माननीय सीएम अरविंद केजरीवाल का एक बड़ा फैसला। दिल्ली में आवासीय/वाणिज्यिक/औद्योगिक संपत्तियों की सर्किल दरें अगले 6 महीनों के लिए सभी श्रेणियों में 20% तक कम हो गईं। यह संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों और रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए एक बड़ी वृद्धि के लिए एक बड़ी राहत होगी।'' 

इससे पहले 2019 में दिल्ली के एग्रीकल्चर लैंड के सर्कल लैंड रेट बढ़ाए गए थे।  एग्रीकल्चर लैंड के सर्कल लैंड रेट को सवा दो करोड़ रुपए से पांच करोड़ रुपए तक कर दिया गया था। इससे उन सभी जमीनों के रेट बढ़ गए थे जो ग्रीन बेल्ट में आती थी, जो रूरल विलेज में हैं और जो अरबन विलेज में हैं सभी के रेट बढ़ाए गए थे। सर्किल रेट रेट बढ़ने या घटने के बाद दिल्ली में जहां भी भूमि अधिग्रहण होता है तो सरकार इसी रेट के आधार पर मुआवजे का भुगतान करती है। दिल्ली में लगभग 2008 के बाद सर्किल रेट बढ़ाए गए थे।

यह भी पढ़ें: Bitcoin की तरह भारत में होगी अपनी डिजिटल करेंसी, RBI ने कहा शीघ्र होगी इसकी घोषणा

यह भी पढ़ें: 4+128GB, 6.52-inch डिस्‍प्‍ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 4,230mAh बैटरी के साथ 12,490 रुपये में लॉन्‍च हुआ ये फोन

यह भी पढ़ें: भारतीय उपभोक्‍ता अब RBI में खोल सकेंगे अपना खाता, मिलेगी ये सुविधा

यह भी पढ़ें: भारत में बंद हुआ paypal, 1 अप्रैल से एलाॅन मस्क की कंपनी समेटेगी कारोबार

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अबतक 296 मोबाइल एप्‍स को किया बंद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement