Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी: बैंक यूनियन ने अतिरिक्त काम के लिए मांगा ओवरटाइम, कर्मचारियों ने 12 से 18 घंटे तक किया काम

नोटबंदी: बैंक यूनियन ने अतिरिक्त काम के लिए मांगा ओवरटाइम, कर्मचारियों ने 12 से 18 घंटे तक किया काम

क कर्मचारियों की एक यूनियन ने मांग की है कि नोटबंदी अभियान के 50 दिन के दौरान अतिरिक्त काम करने वाले बैंककर्मियों को ओवरटाइम दिया जाए।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: January 02, 2017 20:08 IST
नोटबंदी: बैंक यूनियन ने अतिरिक्त काम के लिए मांगा ओवरटाइम, कर्मचारियों ने 12 से 18 घंटे तक किया काम- India TV Paisa
नोटबंदी: बैंक यूनियन ने अतिरिक्त काम के लिए मांगा ओवरटाइम, कर्मचारियों ने 12 से 18 घंटे तक किया काम

नई दिल्ली। बैंक कर्मचारियों की एक यूनियन ने मांग की है कि नोटबंदी अभियान के 50 दिन के दौरान अतिरिक्त काम करने वाले बैंककर्मियों को ओवरटाइम दिया जाए। यूनियन ने यह मांग ऐसे समय में की है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नोटबंदी के दौरान कड़ी मेहनत के लिए बैंक कर्मचारियों की सराहना की थी। नोटबंदी के तहत सरकार ने 9 नवंबर से 1000 और 500 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया।

भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स एनओबीडब्ल्यू ने इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है,बीते 50 दिन में बैंक कर्मचारियों ने 12 से 18 घंटे प्रतिदिन काम किया। केवल कुछ ही बैंक अतिरिक्त काम के लिए ओवरटाइम देते हैं। कृपया प्रबंधन से कहें कि वे अतिरिक्त काम करने वाले बैंक कर्मचारियों को ओवरटाइम देने पर विचार करें।

  • इसके साथ ही संगठन ने बैंकों में कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए कहा है कि भर्तियां तेज की जानी चाहिए।
  • एनओबीडब्ल्यू के उपाध्यक्ष अश्वनी राणाा ने इस साल नवंबर में वेतनमान संशोधन में उचित वेतन वृद्धि पर भी जोर दिया है।
  • पीएम मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट को बंद करने की घोषणा की थी।
  • इसके बाद बैंकों में लोगों की लंबी कतार लग गई जिसको संभालने के लिए कर्चारियों को अतिरिक्त काम करना पड़ा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement