Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विकासशील देशों का ऋण 2018 में 7,800 अरब डॉलर पहु्ंचा, विश्वबैंक ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

विकासशील देशों का ऋण 2018 में 7,800 अरब डॉलर पहु्ंचा, विश्वबैंक ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

विकासशील देशों का कुल विदेशी ऋण 2018 में पांच प्रतिशत से अधिक बढ़कर 7,800 अरब डॉलर पहुंच गया। इसमें मुख्य बढ़ोतरी चीन का कर्ज बढ़ने से हुई है। विश्वबैंक ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय ऋण सांख्यिकी रिपोर्ट जारी की है।

Written by: India TV Business Desk
Published : October 03, 2019 7:15 IST
world bank- India TV Paisa

world bank

वाशिंगटन। विकासशील देशों का कुल विदेशी ऋण 2018 में पांच प्रतिशत से अधिक बढ़कर 7,800 अरब डॉलर पहुंच गया। इसमें मुख्य बढ़ोतरी चीन का कर्ज बढ़ने से हुई है। विश्वबैंक ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय ऋण सांख्यिकी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार आंकड़े दिखाते हैं कि जिन देशों का ऋण बोझ बढ़ रहा है उनकी हिस्सेदारी बढ़ी है।

विश्वबैंक ने एक बयान में कहा कि चीन के ऋण में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वजह से विकासशील देशों के कुल विदेशी ऋण में बढ़ोत्तरी हुई है। बहुपक्षीय ऋणदाताओं की ओर से मिलने वाले ऋण में 86 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है। लेकिन इसमें एक बड़ी हिस्सेदारी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा संकट में घिरे अर्जेंटीना को दी गयी रिकॉर्ड मदद की है। विश्वबैंक के अनुसार ऋण लेने वाले दस शीर्ष देशों को हटा दिया जाए तो विदेशी ऋण में मात्र चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement