Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ई-रिक्‍शा आयात में एक कंपनी ने की 19 करोड़ रुपए की सीमा शुल्‍क की चोरी, राजस्व खुफिया निदेशालय ने लगाया पता

ई-रिक्‍शा आयात में एक कंपनी ने की 19 करोड़ रुपए की सीमा शुल्‍क की चोरी, राजस्व खुफिया निदेशालय ने लगाया पता

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने करीब 150 करोड़ रुपए मूल्य के ई-रिक्शा आयात में एक कंपनी द्वारा सीमा शुल्क चोरी का पता लगाया है। निदेशालय ने इस संदर्भ में कंपनी के दो प्रवर्तकों को गिरफ्तार किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jul 24, 2018 07:13 pm IST, Updated : Jul 24, 2018 07:13 pm IST
E-Rickshaw- India TV Paisa

E-Rickshaw

कोलकाता। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने करीब 150 करोड़ रुपए मूल्य के ई-रिक्शा आयात में एक कंपनी द्वारा सीमा शुल्क चोरी का पता लगाया है। निदेशालय ने इस संदर्भ में कंपनी के दो प्रवर्तकों को गिरफ्तार किया है। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार कोलकाता की कंपनी ने इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन (ई-रिक्शा) के एसेंबल करने के लिये पूरे कल-पुर्जे (सीकेडी) का आयात किया। हालांकि, कंपनी ने इलेक्ट्रिक रिक्शा के कुछ कल-पुर्जों के रूप में में इसे दिखाया।

आयातक ने कल-पुर्जों के नाम 10 प्रतिशत सीमा शुल्क दिया। जबकि उन्होंने वास्तव में एसेंबल के मकसद से पूरी ई-रिक्शा के सामान मंगाए जिसपर 30 प्रतिशत की दर से सीमा शुल्क लगता है।

कंपनी के इस कदम से पिछले चार साल में सीमा शुल्क के रूप में 19 करोड़ रुपए कम भुगतान किया गया। इस दौरान कुल 150 करोड़ रुपए मूल्य के ई-रिक्शा आयात किए गए। मामले में कंपनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों सीमा शुल्क चोरी मामले में मुख्य आरोपी है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement